Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

पिता की याद में धमीजा द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार, 9 को।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 फरवरी:
समाजसेवा के लिए समर्पित रहे सिटी प्रेस क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा के पिता जी स्व. पी.आर. धमीजा की पहली पुण्यतिथि पर एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार, 9 फरवरी को किया जा रहा है। सैक्टर-16 स्थित कम्यूनिटी सैंटर में आयोजित होने वाले इस शिविर के बारे में जानकारी देते हुए स्व. पी.आर. धमीजा के सुपुत्र पत्रकार नवीन धमीजा ने बताया कि इस अवसर पर QRG हेल्थ सिटी के विशेषज्ञ डाक्टर राकेश राय सपरा, डा. जितेंद्र कुमार, डा. युवराज कुमार, डा. मनीष कुमार चौधरी, डा. निखिल सेठ आदि की देख-रेख में हृदय रोग, रक्तचाप, गुर्दे के रोग, हड्डी एवं जोडों के दर्द, नेत्र जांच, सामान्य चिकित्सा, ECG, BMD की जांच की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि स्व. पी.आर. धमीजा हमेशा लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिंतित रहते थे और विभिन्न स्थानों पर ऐसे शिविरों के आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का प्रयास करते थे।
श्री धमीजा ने लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाएं।


Related posts

गणतंत्र दिवस के दिन भारत देश को मिला था अपना संविधान: जगदीश भाटिया

Metro Plus

हार्डवेयर मामले में MCF व प्रशासनिक अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, विजिलेंस ने की FIR दर्ज

Metro Plus

रक्त के अभाव में मानव रक्त ही मानव के काम आता है : डॉ सिंह

Metro Plus