Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मूलचंद शर्मा ने PR धमीजा की पुण्यतिथि लगाए गए स्वास्थ्य जांच Camp में चेकअप कराया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 फरवरी:
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बुजुर्गों की याद में किये जाने वाले सामजिक कार्यक्रम हमारे बुजुर्गों के नाम को जीवित रखते हैं और हमें उनका आशीर्वाद तथा दुआएं मिलती रहती हैं। हमें इस समाज में इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहने चाहिये। उन्होंने ये शब्द सेक्टर-16 के सामुदायिक भवन में स्व० पी.आर. धमीजा की पहली पुण्यतिथि पर लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय धमीजा के पुत्र सुधीर धमीजा तथा नवीन धमीजा ने इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर समाज को सकारात्मक सोच का सन्देश दिया है। इस अवसर पर डाक्टरों ने मंत्री मूलचंद शर्मा की स्वास्थ्य जांच भी की।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, राजेश नागर, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़, पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा, महापौर सुमन बाला, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, राजन ओझा, अनिल प्रताप सिंह, फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष बीआर भाटिया, सुनील गुलाटी, वीरेंद्र मखीजा, सुमित गौड़ व दीप्ति प्रधान सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
स्वास्थ्य शिविर में लोगों की मुफ्त जांच करने वाले डॉक्टरों का सम्मान करते हुए विधायक सीमा त्रिखा एवं सीएम के राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़ ने कहा कि डाक्टरों व अस्पतालों को गरीबों व आम लोगों के मुफ्त अथवा कम फीस में देखने के लिए भी सप्ताह में कोई दिन अथवा समय सुनिश्चित करना चाहिये।
स्वास्थ्य शिविर में शहर के जाने-माने डाक्टरों की टीम जिनमें डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. युवराज कुमार, डॉ. मनीष चौधरी, डॉ० निखिल सेठ, डॉ० लेखराम व डॉ० राकेश सप्रा ने 200 से अधिक लोगों की मुफ्त जांच की। क्यूआरजी अस्पताल के महाप्रबंधक संदीप कुमार व प्रबंधक दुर्गेश सिंह ने स्वयं इस शिविर में व्यवस्था संभाले रखी और लोगों को आश्वासन दिया कि वह समय-समय पर इस प्रकार के मुफ्त जांच शिविर आयोजित करते रहेंगे।
शिविर में मुख्य रूप से आर.के. चिलाना, पार्षद छतरपाल, पार्षद मनोज नासवा, सुचि पाराशर, डॉ०सुरेंद्र दत्ता, हरकमल सिंह, सुशील वर्मा, दीप्ति, टीडी जटवानी, श्याम सुन्दर कपूर, मनोज गुप्ता टोनी व राजीव छिब्बर सहित अनेक लोगों ने भाग लिया। शिविर के आयोजक नवीन धमीजा ने आये हुए अतिथियों को पौधे भेंटकर शहर को हरा भरा बनाने का सन्देश दिया।


Related posts

नगर निगम फरीदाबाद के चार Xen प्रमोट होकर SE बने।

Metro Plus

केंद्रीय राज्यमंत्री ने उज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों को बांटे गैस कनेक्शन

Metro Plus

हरियाणा में फिर शुरू हो रहा जाट आंदोलन, गुडग़ांव, रोहतक में लगाई गई धारा-144, दिल्ली में भी हाई अलर्ट

Metro Plus