Metro Plus News
फरीदाबाद

चोरों ने Axis बैंक का ATM उखाड़ा।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 फरवरी
: फरीदाबाद धीरे-धीरे एक बार फिर से Crime की नगरी बनता जा रहा है। शहर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि वो अब बैंकों के ATM को लगातार अपना निशाना बनाने में लगे हुए हैं।
बीती मध्य रात्रि को भी चोरों ने ऐसी ही एक वारदात को अंजाम देते हुए सेक्टर-7-10 चौक स्थित Axis Bank के एक ATM को अपना निशाना बनाते हुए उसे उखाड़ ले गए। घटना बीती रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। सेक्टर-7-10 मार्किट के चौकीदार करण का कहना है कि रात दो बजे के करीब कुछ लोग उसके पास आकर उससे सेक्टर-17 का रास्ता पूछने लगे। इसी बीच वो उसे उठाकर ले गए और जंगल में छोड़ आये और फिर ATM उखाड़कर ले जाने की इस घटना को अंजाम दे दिया।
ATM में कितना नगदी थी, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। बैंक मैनेजर का कहना है कि रिकॉर्ड देखकर ही इस बारे में कुछ बताया जा सकता है।




Related posts

औद्योगिक संगठनों व सरकार द्वारा मिलकर औद्योगिक क्षेत्रों को नियमित करने की ओर कदम बढ़ाए जाएंगे: विपुल गोयल

Metro Plus

Energy Conservation in DLF Industrial Area : J.P. Malhotra

Metro Plus

इन कार्यक्रमों से छुपी हुई प्रतिभाएं आगे आती है: सीमा त्रिखा

Metro Plus