Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

फौगाट हरियाणा के बच्चों को दिलवाएंगे इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपोजर का लाभ

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 29 फरवरी:
हरियाणा के बजट स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को भी इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपोजर का लाभ मिलने वाला है। इस प्रकार के टूर आयोजित करने वाली हैदराबाद की संस्था कैट अकादमी ने फरीदाबाद के एजुकेटर सतीश कुमार फौगाट को इसका निदेशक नियुक्त किया है। फौगाट बल्लभगढ़ में फौगाट स्कूल चलाते हैं।
सतीश कुमार फौगाट इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपोजर के लिए 7 से 12 मार्च तक के लिए मलेशिया की राजधानी कुआलालपुर जाएंगे। इस टूर के लिए तीन राज्यों से परीक्षा के आधार पर 13 बच्चों का चयन किया है। यह बच्चे शैक्षिक विशेषज्ञों के निर्देशन में कुआलालपुर में शिक्षा के अवसरों एवं आज के विज्ञान व भविष्य के रास्तों को देखेंगे। उन्हें वहां आने वाले भारत की तस्वीर मन में बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सतीश कुमार फौगाट ने बताया कि उन्हें संस्था ने हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके लिए वह अभी से जुट गए हैं। वह इस वर्ष फरीदाबाद में करीब 1500 बच्चों को इस परीक्षा में शामिल कराने का प्रयास करेंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के आधार पर ही बच्चों को एजुकेशन एक्सपोजर के लिए चुना जाता है। इसमें इंटरनेशनल, नेशनल एवं स्टेट लेवल के एक्सपोजर शामिल हैं।
फौगाट ने बताया कि इस परीक्षा को प्रथम वर्ग तीसरी, चौथी एवं 5वीं, द्वितीय वर्ग छठी एवं 7वीं और तृतीय वर्ग 8वीं, 9वीं एवं 10वीं में बांटा जाता है। इन परीक्षाओं में बैठने से बच्चों के व्यवहार में भी बदलाव आता है और वह भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होने लगते हैं।
सतीश कुमार फौगाट ने बताया कि वह मलेशिया से लौटते ही इस परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दे देंगे। जिसके बाद पंजीकरण व अन्य प्रक्रियाएं शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि कैट संस्था ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर हरियाणा के बच्चों को भी बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म देने का काम किया है।


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल में जोश और उत्साह के साथ शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ

Metro Plus

रोटरी क्लब संस्कार ने किया ट्री-प्लान्टेशन, 250 फलों के पेड़ लगाए

Metro Plus

एडवांस्ड इंस्टीट्यूट में दीक्षांत समारोह का आयोजन

Metro Plus