Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

यशपाल यादव ने उद्योगों को पूर्णरूप से सुरक्षित व शून्य दुर्घटना वाला क्षेत्र बनाए जाने पर जोर दिया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 9 मार्च:
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा नेशनल सेफ्टी वीक-2020 के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम सुरक्षा मानकों को अपनाएं और ऐसे कदम उठाएं जिससे सभी की सुरक्षा प्रणाली बेहतर हो सके।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि संस्थान को पूर्णरूप से सुरक्षित व शून्य दुर्घटना वाला क्षेत्र बनाया जाना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सुरक्षा मानकों को न केवल प्रबंध हों बल्कि उनके प्रति जागरूकता का संचार भी किया जाए।
इस मौके पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने बताया कि सेफ्टी कैम्पेन को लॉन्च करने का उद्वेश्य औद्योगिक दुर्घटनाओं को शून्य स्तर पर ले जाना और सुरक्षा संबंधी ऐसा माहौल बनाना है जहां सभी संबंधित वर्गों तथा स्टेक होल्डर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सेफ्टी बेजिज तथा अन्य संबंधित सामग्री प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त ने 10 सेफ्टी पोस्टर्स को भी जारी किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सेफ्टी पोस्टर्स कार्यस्थल पर सुरक्षा को बेहतर बनाने में प्रभावी रहेंगे।
इस कार्यक्रम में निमिश विश्नोई, सिक्योरिको इलैक्ट्रोनिक्स, सुभाष चंद्रव रेडक्रास के विकास शर्मा ने सुरक्षा संबंधी प्रेजैन्टेशन प्रस्तुत की। टैप डीसी द्वारा सुरक्षा वीडियों प्रस्तुत किया गया।
एसोसिएशन के महासचिव विजय राघवन ने कहा कि सुरक्षा सभी से संबंधित है और इस संबंध में जागरूकता आवश्यक है।       
इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के एडवाईजर एमपी रूंगटा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए जिला प्रशासन की सहभागिता की सराहना करते हुए सुरक्षा संंबंधी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए जेपी मल्होत्रा व उनकी टीम की सराहना की।  
इस नेशनल सेफ्टी वीक 2020 के इस विशेष कार्यक्रम में सर्वश्री एचके बत्तरा, वीरभान शर्मा, सुभाष चंद्र, विकास कुमार, बीबी कथूरिया, एचएल भुटानी, एमपी रूंगटा, विजय राघवन, एसके बत्तरा, भूपिन्द्र सिंह, चारू स्मिता मल्होत्रा, ऋषि अग्रवाल, सतीश गोंसाई, एमपी कौशिक, पवन कोहली, गौरव मल्होत्रा, विशाल मल्होत्रा, पवन मल्होत्रा, लव मल्होत्रा, अजय भुटानी, श्रीराम अग्रवाल, अरजीत सिंह चावला, संदीप गोयल, एससी रोहिल्ला, वीके जैन, एसके लूथरा, दीपक पंडोई, जेसी अहलावत, तरूण गुप्ता, अमरजीत सिंह लाम्बा, सुनील गुप्ता की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।


Related posts

Delhi Scholars International School द्वारा धूमधाम से मनाया गया Annual Function

Metro Plus

सीलिंग की गई तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे: जगदीश भाटिया

Metro Plus

डांस एकेडमी संचालकों ने एकेडमी खोलने को लेकर प्रदर्शन किया!

Metro Plus