Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

रोटेरियन सतीश गोंसाई का सपना पूरा, थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के लिए केयर सैंटर खोला

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 मार्च:
शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान सतीश गोंसाई का एक सपना था कि शहर में जो थैलासीमियाग्रस्त बच्चे हैं उनके लिए एक एक शानदार थैलासीमिया यूनिट हो जहां पर इन बच्चों को लगे कि वो रक्त चढ़वाने नहीं जा रहे बल्कि पिकनिक मनाने जा रहे है। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए रोटेरियन सतीश गोसाईं पिछले काफी समय से प्रयासरत थे। और रविवार, 8 मार्च को वो दिन आ ही गया जब उनका वो अधूरा सपना साकार हुआ जिसके तहत अब बच्चों को रक्त चढ़वाने के लिए इधर-उधर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे बल्कि बच्चे केयर सेंटर में आएंगे। वहीं से रोटरी ब्लड बैंक द्वारा उन्हें रक्त मिल जायेगा। इस सेंटर पर 5 बेड लगाए गए है। हर बच्चे के लिए अलग से टीवी होगा। सैंटर में बच्चों के लिए वीडियो गेम की भी व्यवस्था की गयी है।
रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन के सतीश गोसाईं के इस सपने को पूरा करने में उनके साथ खड़ी थी वो शख्सियत जोकि हर साल कम से कम एक-दो दिन तो किसी ना किसी बहाने इन थैलासीमियाग्रस्त बच्चों के साथ मनाते हैं। इस शख्सियत का नाम हैं आलोक मित्तल जोकि एनआईए के आईजी एवं वरिष्ठ आईपीएस पुलिस अधिकारी हैं तथा समाजसेवा के क्षेत्र में भी एक जाना-पहचाना नाम हैं। इन्हीं के हाथों से सैक्टर-9 में इस केयर सैंटर का उद्वघाटन हुआ।
कार्यक्रम में फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया की तरफ से रोटेरियन मुकेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि आलोक मित्तल तथा फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के प्रधान हरीश रतरा व महासचिव रविंद्र डुडेजा ने रोटेरियन सतीश गोसाईं को पगड़ी बाँधकर उनका इस पुनीत कार्य के लिए स्वागत व धन्यवाद किया।
इस अवसर पर रोटेरियन सतीश गोसाईं ने सभी को विश्वास दिलाया कि वो आने वाले समय में बच्चों की जो भी परेशानी होगी उसे दूर करेंगे।
इस अवसर पर रोटरी के डिस्ट्रिक गर्वनर सुरेश भसीन, आईपीडीजी विनय भाटिया, पीडीजी विनोद बंसल, डीजीई संजीव मेहरा, डीजीएन अनूप मित्तल, रोटेरियन जेपी सिंह, रोटेरियन संजीव वधावन, रोटेरियन जे.पी. मल्होत्रा, रोटेरियन सतीश गोसाईं, रोटेरियन राजेश गुप्ता, रोटेरियन मुकेश अग्रवाल, रोटेरियन शम्मी कपूर, डॉ० नरेंद्रपॉल, गिरीश पिशोरिया, रोटेरियन दीपक प्रशाद, रोटेरियन सुभाष कुमार, रोटेरियन मनोहर पुनयानी, रोटेरियन जितेंद्र छाबड़ा, सरदार मोहन सिंह भाटिया, लोचन भाटिया, राकेश भाटिया, राधेश्याम भाटिया आदि रोटरी के पदाधिकारी विशेष तौर पर मौजूद थे।
इस अवसर पर फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के रविंद्र डुडेजा, हरीश रतरा, नीरज कुकरेजा, अमरजीत सिंह, सोमनाथ डुडेजा, पवन कुमार जे.के. भाटिया भी मौजूद थे।
इस अवसर पर हरीश रतरा व रविंद्र डूडेजा ने थैलासीमिया के बारे में विस्तार से सभी को जानकारी देते हुए सभी आगुंतकों का धन्यवाद किया।


Related posts

जिले में 25 जनवरी को मनाया जाएगा 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस: जितेंद्र यादव

Metro Plus

अब अवैध खनन करने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई! जानें क्यों?

Metro Plus

निजी स्कूल बसों के पैसेंजर टैक्स खत्म कर फिटनेस करवाने में छूट दे सरकार: FPSC

Metro Plus