Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

बलराम गर्ग ने अग्रवाल वैश्य समाज का कार्यालय खोल होली मनाई।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 11 मार्च:
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश कार्यालय का चावला कालोनी बल्लभगढ़ में प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम गर्ग ने उद्घघाटन किया। इस दौरान कार्यालय पर शहर के व्यापारियों ने एक-दूसरे को चंदन का टीका लगाकर फूलों की होली भी खेली।
इस अवसर पर बलराम गर्ग ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का गठन लोगों के हितों व सामाजिक कार्यो को पूरा करने के लिए किया गया है। किसी भी जरूरतमंद की मदद के लिए उनके कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुले है। गर्ग ने कहा कि अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने समाज हित के लिए जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए वह हमेशा तत्पर हैं। कार्यालय का उद्घाटन उसी जिम्मेदारी का एक हिस्सा है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज के प्रधान भगवान दास गोयल, ललित बंसल, एडवोकेट जितेंद्र सिंगला, कैलाश चंद गर्ग, रामकिशन बिंदल, अजय मित्तल, टेकचंद अग्रवाल, कन्हैया गर्ग व मोहित गुप्ता आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।


Related posts

Chief Minister Mr. Manohar Lal welcoming Punjab Chief Minister,Mr.Parkash Singh Badal

Metro Plus

Azzurra Pharmaconutrition को नवाजा गया Indian Brands of the Year-2019 के Certificate से

Metro Plus

PRAYAS Welfare Association संस्था आने वाले भविष्य में सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी: कप्तान सिंह सोलंकी

Metro Plus