Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

DLF Industries ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के पोस्टर लांच किया।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 18 मार्च:
किसी भी बीमारी के इलाज से बेहतर है पहले उसकी रोकथाम करना। इसी के चलते कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के उपायों पर हर जगह आमजन और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा द्वारा। इसी क्रम में श्री मल्होत्रा ने कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विशेष रूप से हैंडवॉश और इसके लिए क्या करना और क्या नहीं करना है, के सही कदम का ज्ञान देने वाला पोस्टर डिजाइन किया है।
येे ए-3 आकार के रंगीन पोस्टर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा प्रिंट किए गए हैं और उन्हें डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 व 2 और न्यू डीएलएफ उद्योगों के उद्यमियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वो अपने संगठन परिसर में प्रदर्शन के लिए लगायें और इस भयंकर प्रकोप से सावधानी के उपायों का प्रचार हो सकें।
श्री मल्होत्रा का यह मानना है कि जितनी बार आप पोस्टर को देखेंगे, कर्मचारियों और नियुक्तिकर्ताओं को यह पोस्टर याद दिलाएगा कि काविड-19 से बचाव के लिए उसे क्या करना चाहिए जोकि व्हाट्सएप या सामान्य परिपत्र की तुलना से बेहतर तरीका है।
जेपी मल्होत्रा के प्रयास की डीएलएफ सदस्यों द्वारा विशेष रूप से विजय राघवन, केके नांगिया, गौतम मल्होत्रा, अनिल जैन, पवन कोहली, अरूण सहाय, दीपक कोहली, जगमोहन सिंह, सुनील, दीपक कपूर, विशाल मल्होत्रा, अजय भूटानी, जगमोहन सिंह, मुनीश चावला, राहुल जुनेजा, अभिनव मित्तल, बलदेव आहूजा इत्यादी ने सराहना की।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से कई प्रतिनिधि पोस्टर प्राप्त कर रहे हैं और अपने कार्यालयों एवं कारखानों में प्रदर्शित कर रहे हैं।


Related posts

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में किया गया मदर्स-डे का आयोजन

Metro Plus

उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने के लिये उपायुक्त की अध्यक्षता में किया जाएगा कमेटी का गठन: उपायुक्त

Metro Plus

मोदी बोले हमेशा ईमानदार अफसरों के साथ हूं जनता का काम रुकना नहीं चाहिए

Metro Plus