Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विकास फागना ने बस्तियों में रहने वाले बच्चों को आखिर क्या बांट कोरोना से बचाया

Metro Plus से Naveen Gupta की खास रिपोर्ट
Faridabad News, 21 मार्च:
एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने देश में फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस व रोड़ पर चलने वालो को मास्क, सेनिटाईजर देकर जागरूक किया। उन्होंने सलम बस्तियों में रहने वाले बच्चों को मास्क, सेनिटाईजर व डिटोल के साबुन देकर उन्हें बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव करने के उपाए बताए।
इस अवसर पर विकास फागना ने बताया कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए, इससे बचाव के लिए अपने हाथों को साबुन से धोते रहे, अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें, खांसते और छीकते समय नाक और मुंह पर रूमाल रखें। जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखे, अंडे और मांस के सेवन से बचें और जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
इस मौके पर विकास फागना ने कहा कि किसी अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपना व अपने परिवार का पूरा ध्यान रखें। इस जानलेवा वायरस से अब तक 167 देशों में 8 हजार से अधिक लोग जान गवां चुके हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोग इस वायरस से अभी भी संक्रमित हैं, परन्तु अच्छी बात यह हैं कि इस बीमारी से लगभग 80 हजार से भी ज्यादा लोगों को बचाया जा चूका हैं।
इस अवसर पर विकास फागना ने जनता से अपील कि है सभी 22 मार्च को अपने घरों में रहे तभी इस वायरस से मुक्ति मिल सकती है।
इस मौके पर छात्र नेता लोकेश चौधरी, अवधेश सिंह, बिट्टू सिंह, श्याम शर्मा, प्रिंस शर्मा, मोहित मोर, विशाल, जय भाटिया ने लोगों को जागरूक किया।


Related posts

पूर्व पार्षद नरेश गोंसाई तथा ललित गोंसाई कब्जाना चाहते है सरकारी जमीन को: दीपक सचदेवा

Metro Plus

KL Mehta स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से संपन्न हुआ खेलों का महाकुंभ

Metro Plus