Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादरोटरी

रोटरी ब्लड बैंक की अपील, रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करें।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 23 मार्च:
रोटरी ब्लड बैंक, सेक्टर-9 में रक्त समाप्त हो चुका है जिसकी वजह से जरूरतमंद लोगों को खून नहीं दिया जा पा रहा है। ध्यान रहे है कि दुर्घटना व प्रसव जैसे मामलों में तत्काल खून की जरूरत होती है। इस तरह की सर्जरी में इंतजार नहीं किया जा सकता है, इसलिए ब्लड बैंक में खून होना ही चाहिए।
इसलिए रोटरी ब्लड बैंक ने सब लोगों से आग्रह है कि Blood Bank में खून की कमी होने की स्थिति में सहयोग करें। इसके लिए आप रोटरी ब्लड बैंक के फोन नंबर 0129-2265054 व मोबाइल नंबर 9810465054 पर कॉल कर सकते हैं या फिर रोटरी ब्लड बैंक आकर रक्तदान कर सकते हैं।
आपको पता है कि हम सब लोग कोरोना वायरस को लेकर आजकल काफी गंभीर हैं। लेकिन हमें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का पालन करते हुए ध्यान रखना है कि खून की कमी के चलते किसी की भी मृत्यु नहीं होने देनी है।
इसके लिए हरियाणा सरकार के आदेश का पालन करते हुए हमें चाहिए कि हम समूह में बाहर न निकलें, रोटरी ब्लड बैंक से अपॉइंटमेंट लेकर एक-एक कर के ब्लड बैंक पहुंचें और रक्तदान करें। आपका सहयोग व समझदारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोरोना वायरस भी न फैले और जरूरतमंदों को खून भी मिल जाए।
रोटरी ब्लड बैंक ने फरीदाबाद के सभी रोटरी क्लबों के पदाधिकारियों और रोटेरियंस से भी अपील की है कि वे ऐसे नाजुक समय में लोगों को ज्यादा से ज्यादा लेकिन अकेले आकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें।
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
PP Rtn. Naveen Gupta
मो. 9811165707


Related posts

सांप्रदायिक सौहार्द की पहचान है ऐतिहासिक पंखा मेला: विपुल गोयल

Metro Plus

पर्यटकों की सुविधा के लिए हरियाणा टूरिज्म शुरू करेगा मोबाइल एप्प: डॉ. सुमिता मिश्रा

Metro Plus

टाइम्स बिजनेस Awards समारोह में होमर्टन ग्रामर स्कूल को मोस्ट इनोवेटिव स्कूल पुरस्कार से नवाजा गया।

Metro Plus