Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कोरोना वायरस संभावित संक्रमित व्यक्तियों के लिए DC ने बनाया Control Room

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 मार्च:
कोरोना वायरस के संभावित संक्रमित व्यक्ति की जानकारी या अन्य किसी भी प्रकार कि प्रशासनिक मदद के लिए जिला उपायुक्त यशपाल द्वारा जिला प्रशासन कि ओर से जिले के लोगो को कोरोना वायरस से सुरक्षा व सहायता के लिए लघु सचिवालय, सेक्टर-12 के कमरा नंबर-7 मीडिया रूम में कंट्रोल रूम बनाया गया है। साथ ही इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं जिन पर फोन किया जा सकता है।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि कण्ट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000, 2221001, 2221002, 2221003, 2221004, 2221005, 2221006, 2221007, 2221011 व 2221014 की सेवाएं 24 घंटे आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगी।
इसके अलावा एम्बुलेंस सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर-108 पर संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 व राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 8558893911 पर भी सूचना दी जा सकती है।


Related posts

मिशन मोदी सकंल्प से सिद्वि कार्यक्रम का उद्वघाटन करेंगे संघ नेता इंद्रेश : जगदीश भाटिया

Metro Plus

रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल टाऊन की महिलाओं ने नाच-गाकर धूमधाम से मनाई हरियाली तीज

Metro Plus

D.C. Model स्कूल ने अभूतपूर्व सफलता के शिखर को छू लिया

Metro Plus