Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

घर-घर जाकर जरूरतमंदों को राशन बांटने का काम कर रहे हैं विजय प्रताप

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 अप्रैल:
कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने बडखल विधानसभा के हर इलाके में जा-जाकर लोगों को खाना पहुंचाने की मुहिम को लगातार तेज किया हुआ है। पिछले सोमवार से शुरू किए गए राशन वितरण के अभियान को आज पूरा सप्ताह हो गया है और बडख़ल विधानसभा क्षेत्र का लगभग हर वह परिवार कवर हो चुका है, जो जरूरतमंद है। इसके अलावा भी जो परिवार बचे हुए हैं, उनको बहुत जल्द राशन पहुंचाया जाएगा।
रविवार को टीम विजय प्रताप बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लगभग 4हजार घरों में राशन पहुंचा चुके हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए शनिवार को टीम विजय प्रताप ने भगत सिंह कॉलोनी में 30 परिवार, एन.एच.-2 एवं 3 नंबर में 50 परिवार, शिव दुर्गा विहार एवं खोरी 100 परिवार, एसजीएम नगर 120, ओल्ड फरीदाबाद 20, गांधी कॉलोनी 30, राहुल कॉलोनी में प्रियंका शर्मा को 20 पैकेट राशन, जैन डेरा में बाबूलाल एवं जसवंत को 70 पैकेट, सैक्टर-46 स्लम बस्ती में 20 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया। इसके अलावा भी जो लोग राशन मिलने से वंचित हैं, उनको घर-घर तक राशन पहुंचाया जाएगा, किसी को हताश होने की जरूरत नहीं है।
इस अवसर पर राहुल सरदाना, बंटी भाटिया, चन्दर नागर, विनोद कौशिक, जयपाल, राशिद एवं मोहसीन आदि ने लोगों को राशन बांटने में सहयोग किया।


Related posts

Manav Rachna International स्कूल के तीसरे GD Pro जूनियर की हुई शुरुआत

Metro Plus

FMS में अभिभावक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Metro Plus

AAP के दर्शकों ने पीएम की चुप्पी पर उठाए कई सवाल

Metro Plus