Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

सुमित गौड़ ने किया सफाई कर्मचरियों को सम्मानित,

मेडिकल स्टॉफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस व जिला प्रशासन कर रहे हैं सम्मानीय कार्य: सुमित गौड़
कोरोना आपदा में सफाई कर्मचारी, पुलिस व जिला प्रशासन की सैलरी भी डबल होनी चाहिए: सुमित गौड़ 
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 अप्रैल:
कोरोना वायरस महामारी के दौरान समाज के प्रति अपने फर्ज को निभाने वाले सफाई कर्मचारियों को आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने सेक्टर-16, मैगपाई के समीप सफाई सैनिकों को शॉल, फूल माला व मिठाई के डिब्बे देकर सम्मानित किया और समाज के प्रति उनके कत्र्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर हरियाणा नगर पालिका संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री व जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह बालगुहेर, कृपाल सिंह वाल्मीकि पूर्व ग्रीवेंस कमेटी मेम्बर, सैनिटरी इंस्पेक्टर प्रमोद शर्मा, नन्द डकोलिया, जितेंद्र , दानसिंह, विजय चावला, रविन्द्र टाक, प्रेमपाल चाचा, गुरचरण रवाडिया, विनोद प्रधान, अमन बाबा व सभी अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
इस अवसर पर सुमित गौड़ ने कहा कि इस महामारी के दौरान सफाई कर्मचारी घर-घर, गली-गली जाकर कूड़ा उठा रहे है और नालियों व नाले साफ करके शहर को स्वच्छ बनाने का अपना दायित्व निभा रहे है।
सुमित गौड़ ने इस अवसर पर सफाई कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री व बलवीर सिंह द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के समक्ष यह मुख्य मांग रखी की कि जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के सभी श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन कोरोना-19 महामारी के कारण डबल किया है उसी प्रकार से हरियाणा प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों व पुलिस कर्मचारियों का भी वेतन डबल किया जाये। इन कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य विभाग की तरह ही इस महामारी में अहम हिस्सा है।
सुमित गौड़ ने कहा कि इस समय मेडिकल स्टॉफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस, जिला प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं, सभी युद्धस्तर पर कार्य कर रहे है, इन सभी की बदौलत आज कोरोना जैसी बीमारी से हम लड़ाई लड़ रहे है।



Related posts

भाईचारे व एकता का प्रतीक होता है होली का त्यौहार:राजेश भाटिया

Metro Plus

जाट समाज द्वारा दिवाली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया।

Metro Plus

China, the Partner Nation for Surajkund Mela-2016: Dr. Sumita Misra

Metro Plus