Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फरीदाबाद में 45 नए कोरोना मरीजों के साथ शहर में दहशत का माहौल।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 1 जून: जैसे-जैसे लॉकडाऊन में छूट मिलती जा रही है वैसे ही फरीदाबाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में दिनोंदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। आज फरीदाबाद में कोरोना के 45 नए मरीज आने से लोगों में दहशत सी बढ़ती जा रही है। शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या घटने की बजाए लगातार बढ़ती ही जा रही है।
उप-सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी (कोरोना) डॉ.रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 12,207 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 4253 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 7678 लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 11,815 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 12,575 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 11,244 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 915 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 416 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 168 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 80 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 160 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।
उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टॉफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण स्वच्छता और शुद्धिकरण के बारे में सरकारी व निजी विभागों के कर्मचारियों को दैनिक आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की पृष्ठभूमि को देखते हुए आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है। ्र
लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि खांसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें। जिन लोगों ने हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों की यात्रा की है, उन्हें राष्ट्रीय, राज्य या जिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देनी चाहिए। उन्हें भारत में आगमन की तारीख से 28 दिनों के लिए सभी से अलग रहना है और किसी से भी स्पर्श करने से बचना है, भले ही उसमें कोई लक्षण न हों।


Related posts

फरीदाबाद को टॉप 20 स्मार्ट सिटी में शामिल करवाने के लिए डीसी की खास बैठक

Metro Plus

Workshop on Industrial Safety & Health TAP-DC

Metro Plus

केडिएसफ़ोर की हर्बल दवाओं से होगा असाध्य बीमारियों का इलाज

Metro Plus