Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिरोटरीहरियाणा

Rotary Club Delhi South ने 50 हजार चॉकलेट कृष्णपाल गुर्जर को उनके कार्यालय में भेंट की

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 9 जून:
मानवता की सेवा जैसे कार्यों में रोटरी क्लब दिल्ली साउथ सेंट्रल सदैव तत्पर रही है। इस कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने व उनके चेहरों पर खुशी की झलक लाने के उद्वेश्य से रोटरी क्लब दिल्ली की ओर से एक अनोखी पहल की गई तथा लगभग 16 लाख रूपए कीमत की 50 हजार चॉकलेट फरीदाबाद के नगर-निगम पार्षदों के माध्यम से बंटवाने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को उनके कार्यालय में भेंट की।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने चॉकलेट प्राप्त करने के बाद कहा कि कोविड-19 जैसी परिस्थितियों से लडऩे के लिए सामाजिक संस्थाएं सरकार के साथ खड़ी हैं तथा लगातार मदद को आगे आ रही हैं। रोटरी क्लब दिल्ली साउथ सेंट्रल की ओर से जो भेंट दी गई हैं, यह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब दिल्ली साउथ सेंट्रल ने कोरोना त्रासदी के दौरान पी.पी.ई.किट, मास्क एवं सैनिटाइजर, खाद्य सामग्री, दवाएं इत्यादि के द्वारा प्रशासन का बहुत सहयोग किया है और अब उन्होंने छोटे बच्चों की खुशियों के लिए चॉकलेट उपलब्ध करवाई हैं।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रधान मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ये सभी चॉकलेट क्लब के ही आगामी प्रधान धर्मेश मेहता के सौजन्य से दी गयी हैं। इस अवसर पर फरीदाबाद नगर-निगम के उप-महापौर मनमोहन गर्ग, वरिष्ठ उद्योगपति व समाजसेवी नरेंद्र अग्रवाल एवं प्रदीप सिंघल विशेष रूप से उपस्थित थे।


Related posts

जीनबन्धु संस्था व क्लब ऑफ दिल्ली साउथ ने थैलासीमिया से मुक्ति की ओर उठाया एक कदम

Metro Plus

Dynasty international School  honoured outstanding victory in class X

Metro Plus

फरीदाबाद में गरीबों की हक छीन किया 300 करोड़ का घोटाला: उदयभान

Metro Plus