Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रक्तदान किया हुआ रक्त कुछ ही घंटों में हमारे शरीर में प्राकृतिक रूप से दोबारा बन जाता हैं: गोपाल कुकरेजा

रक्तदान करने से हमारे शरीर में रक्त की कोई कमी नहीं आती: गोपाल कुकरेजा
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 2 जुलाई:
रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं हो सकता हैं। यह कार्य मानवता की भलाई के लिये अत्यन्त पुनीत व पावन हैं। यह विचार रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा ने यहां सीए भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री कुकरेजा ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में कोई कमी नहीं आती है तथा दान किया हुआ रक्त पुन: कुछ ही घंटों में हमारे शरीर में प्राकृतिक रूप से दोबारा बन जाता हैं। इसलिए हम सबको इस तरह के मानवता हित संबंधी कार्यो के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। श्री कुकरेजा ने इस अवसर पर भावुक होते प्रधान के तौर पर उनका यह पहला रक्तदान शिविर है जिसको लगाकर उन्हें दिल से प्रसन्नता हो रही है। रोटरी क्लब संस्कार द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब संस्कार के सदस्यों व इन्स्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में बहुत ही कम समय में लगभग 175 यूनिट ब्लड डोनेशन के रूप में एकत्रित हो गया। शिविर के प्रति रोटेरियंस व छात्र-छात्राओं का उत्साह चरम पर था तथा वे बड़े चाव से अपना रक्तदान कर रहे थे। इस अवसर पर स्थानीय विधायक विपुल गोयल सहित रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार सचिव अजय अद्लक्खा, प्रशांत गोयल, दिनेश रघुवंशी, आरएस गांधी, संदीप अग्रवाल, संदीप सिंघल, चंदर नारंग, रोहित बजाज, मुकेश गोयल, अजय गोयल, देवेंद्र गर्ग, लव विज, सुनील गोयल, राजीव गुप्ता, देवेश गुप्ता, अरिहंत जैन, प्रवीन मंगला तथा विनीता कुकरेजा, रजनी अद्लक्खा, छाया गोयल, कविता सिंघल, शीतल अग्रवाल तथा रिद्धी वाधवा आदि क्लब सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 1907504_10204385247127024_1306960358609299687_n

11540842_10204385247567035_6457873012199636706_n


Related posts

सावित्री पॉलीटेक्नीक फॉर वुमेन के वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने फैशन-शो के माध्यम से रैम्प पर बिखेरे अपने जलवे

Metro Plus

भाजपा पार्टी के संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रदेश में 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत इनोग्रेशन-डे पर डोनेट किया रिक्शा

Metro Plus