Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

BJP नेता टिपरचंद शर्मा ने किया एंटीजन डाइग्नोस्टिक मशीन से होने वाले कैंप का शुभारंभ।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़,16 जुलाई:
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए हरियाणा सरकार लगातार भरसक प्रयास कर रही है और यही कारण है कि सरकार और डॉक्टरों की मेहनत की वजह से कोरोना की रिकवरी केस बढ़े रहे हैं। कोरोना को हराने के लिए डॉक्टर्स की टीम लगातार कार्य कर रही है। टिपरचंद शर्मा ने ये विचार आज बल्लबगढ़ विधानसभा के अंतर्गत निगम वार्ड-3 और 4 के लिए सेक्टर-23ए सामुदायिक भवन में सैक्टर-23 में रेपिड एंटीजन डाइग्नोस्टिक वैन से होने वाले नि:शुल्क टेस्ट कैंप के शुभारंभ करते समय व्यक्त किए। इस मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लगातार कोविड-19 जैसी महामारी में यह सभी जनता के लिए सेवाभाव से कार्य कर रहे हैं।
भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने बताया कि एंटीजन डाइग्नोस्टिक मशीन से होने वाले टेस्ट नि:शुल्क किए जा रहे हैं और इसकी रिपोर्ट भी आधे घंटे तक ही आ जाती है। बल्लभगढ़ विधानसभा के सभी स्लम एरिया में यह गाड़ी जाएगी जहां लोग अपने कोरोना की जांच करा सकेंगे।
रेपिड एंटीजन डाइग्नोस्टिक वैन से दिन में करीब 400 से 500 लोगों की जांच की जा सकती हैं। ये टेस्टिंग वैन बल्लबगढ़ विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 जांच के लिए भेजी गई है। हरियाणा में एक मात्र बल्लबगढ़ को ये गाडिय़ों की शौगात हरियाणा सरकार ने दी है।
इस मौके पर धर्मबीर खटाना, जयवीर खटाना, शीतल खटाना, डॉ. अर्चना, डॉ. संजीव भगत, सेक्टर-22 के प्रधान हर्ष बिश्नोई, विजय रावत, केपी चौधरी, मानवाधिकार संस्था से गिरीश शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा, मनीष ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष अनुराग गर्ग और दीपांशु अरोड़ा भी मौजूद रहे।


Related posts

मोतियाबिंद फ्री फरीदाबाद बनाने की शुरूआत करेगा लांयस क्लब इंटरनेशनल: एन.के. गुप्ता

Metro Plus

गणतन्त्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल में हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल

Metro Plus

अमृता अस्पताल में सस्ते और मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी या नहीं, देखिये क्या कहती हैं अम्माजी?

Metro Plus