Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Kundan Green Valley के विद्यार्थियों का CBSE की 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 17 जुलाई:
कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की 10वीं कक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। घोषित हुए 10वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा में इस स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इससे पहले 12वीं कक्षा का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। परीक्षा परिणामों में कुंदन ग्रीन वैली के विद्यार्थियों ने पूरे बल्लभगढ क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। वास्तव में ही ये विद्यालय एक कीर्ति स्तम्भ बनकर उभरा है। घोषित हुए परिणामों में विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टॉफ को हर्षोल्लास से भर दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने बच्चों को हार्दिक बधाई दी।
उत्कृष्ट परिणाम आने पर विद्यालय में बच्चों को फूल-मालाएं पहनाकर एवं मिठाई वितरित कर स्वागत किया गया। स्कूल की छात्रा पलक सिवाच ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इसी के साथ पलक सिवाच ने स्कूल को टॉप किया एवं आकाश वत्स ने 97.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस सत्र में 108 विद्यार्थी बैठे थे जिसमें से 15 विद्यार्थियों पलक सिवाच, आकाश वत्स, सचिन चौहान, कनक, अंशिका यादव, वेदनशी आर्य, भावना, शिवानी, मीनू, अनामिका श्रीवास्त्व, इशांत यादव, कशिश, मुस्कान चिराग वर्मा ने 90 से 100 प्रतिशत अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया। इसके अतिरिक्त 4 विद्यार्थियों ने मैथ्स में 100 अंक लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसके अलावा विषयवार इंग्लिश में 13, बच्चो ने हिंदी में 24, मैथ्स में 18, साइंस में 5, सोशल साइंस 14, कंप्यूटर में 57 बच्चों ने 90 से 99 अंक लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
इससे पहले 12वीं कक्षा का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। जिसमें साईंस स्ट्रीम में शालू ने 95.75 प्रतिशत, फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 95, मैथ्स में 95, फीजिकल एजूकेशन में 98 एवं कीर्ति ने 95.75 प्रतिशत, फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 95, वॉयलाजी 95, फीजिकल एजूकेशन 98 और कॉमर्स स्ट्रीम के आशीष ने 94.25 प्रतिशत अकाउन्टेसी 95, फीजिकल एजूकेशन 95, बिजीनस स्डीज 94, अंग्रेजी 93, एवं अंशु ने 94.25 प्रतिशत, अकाउन्टेसी 93, फीजिकल एजूकेशन 96, बिजीनस स्डीज 94, ईको में 94 अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त कॉमर्स स्ट्रीम में रिया ने 93, अंजु ने 92.87 प्रतिश और आशीष शर्मा ने 90.25 प्रतिशत तथा साईंस में राजेश ने 94.75 प्रतिशत, रोहित ने 94.75 प्रतिशत एवं चंचल ने 91.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा कला विषय में शिवम् शर्मा ने हिस्ट्री में 95, पॉलिटिकल साइंस 92, फिजिकल एजुकेशन 98, इंग्लिश में 92 एवं हिंदी में 95 तथा जय थरेजा ने हिस्ट्री मे 93 अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने बताया कि परिणाम अव्वल लाने में सभी छात्रों की कडी मेहनत एवं शिक्षकों के प्रयास सराहनीय है। विद्यालय की निर्देशिका कमल अरोड़ा ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम आने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


Related posts

सुस्त अफसरों व कर्मचारियों को 50 की उम्र में ही रिटायरमेंट देगी योगी सरकार

Metro Plus

FMS के नन्हे-मुन्हे स्कूली बच्चों ने मनाया रक्षा बंधन का पर्व

Metro Plus

D.C. Model स्कूल में बच्चों ने अपनी माताओं के साथ डांस प्रतियोगिता कर मनाया बाल दिवस

Metro Plus