Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सौरभ राघव बने करणी सेना के जिलाध्यक्ष।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फ़रीदाबाद, 26 जुलाई:
शहर के सौरभ राघव को करणी सेना का फ़रीदाबाद जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनकी नियुक्ति करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष ओम सिंह तंवर ने की है।
सौरभ राघव ने अपनी नियुक्ति के लिए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू व प्रदेशाध्यक्ष ओम सिंह तंवर का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वे जिले की कार्यकारिणी का विस्तार जल्द करेंगे तथा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसे निभाएंगे तथा समाज हित में काम करने का काम करेंगे।



Related posts

विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल को 12वीं परीक्षा परिणाम में मिली शानदार सफलता

Metro Plus

MCF की सीलिंग और तोडफ़ोड़ की कार्यवाही पर लगे सवालिया निशान, कहीं छोड़ा-कहीं तोड़ा ?

Metro Plus

शादी को ना बनाये झुठी शान: विकास मित्तल

Metro Plus