Metro Plus News
फरीदाबाद

लॉकडाउन में नौकरी जाने पर अवैध शराब की सप्लाई करने वाले से क्राईम ब्रांच NIT ने अवैध शराब की भारी खेप पकड़ी।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 जुलाई:
क्राईम ब्रांच एनआईटी प्रभारी विमल कुमार के नेतृत्व में क्राईम टीम ने अवैध शराब की भारी खेप पकडने में कामयाबी हासिल हुई है। क्राईम ब्रांच ने मौके से पलवल निवासी बलदेव और फरीदाबाद के गांव भनकपुर के रहने वाले हंसराज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता एवं एसीपी श्रीमती धारणा यादव के मुताबिक क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि ऑयशर कैंटर में भारी मात्रा में शराब भरकर फरीदाबाद जिले से पलवल जिला में ले जाई जा रही है। जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी मोड़ सैक्टर-58 पर नाकाबंदी कर ऑयशर कैंटर को रोका लिया। चैंकिग करने पर कैंटर से 140 पेटी बीयर और 30 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। कैंटर में सवार दोनों आरोपियों बलदेव और हंसराज को मौका पर ही काबू कर लिया गया।
एसीपी श्रीमती धारणा ने बताया कि आरोपी हसंराज लॉकडाउन से पहले स्कूल बस चलाने का काम करता था। वहां से नौकरी जाने के बाद आरोपी ने गलत रास्ता अपनाया और अवैध शराब सप्लाई करने की गाड़ी ऑयशर कैंटर पर चालक की नौकरी करने लगा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह रोहतास ठेकेदार के लिए कार्य करता है। आरोपी फरीदाबाद से शराब ले जाकर पलवल के अलग-अलग गांव बघौला, मांदकौल, सदपुर इत्यादि में सप्लाई करते थे। रोहतास ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है जिसको जल्द गिरफ्तार कर पुलिस कार्यवाही की जाएगी।


Related posts

फरीदाबाद को टॉप 20 स्मार्ट सिटी में शामिल करवाने के लिए डीसी की खास बैठक

Metro Plus

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार बनाए कड़े कानून: इंदु परमार

Metro Plus

अग्रवाल समिति ने किया जोड़ों के दर्द पर जागरूकता सेमिनार एवं चेकअप शिविर का आयोजन

Metro Plus