Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

रेणु भाटिया ने कोटा होम का निरक्षण कर बालिकाओं की शिक्षा के दिशा-निर्देश दिए

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 6 अगस्त:
सैक्टर-11 स्थित वर्किग वुमेन्स चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत कार्यरत कोटा होम का हरियाणा महिला आयोग की सदस्य रेणु भाटिया ने औचक निरीक्षण किया और वहां रह रही अनाथ व असहाय बालिकाओं से बात की और उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना। उन्होंने यहां रहने वाली बालिकाओं की उचित शिक्षा व इलाज के लिए प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उनके साथ सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन श्रीपाल भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर हरियाणा महिला आयोग की सदस्य रेणु भाटिया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने आश्रय स्थलों आदि ऐसे स्थानों पर रह रही बालिकाओं के उत्थान के लिए अनेक तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई हैं तथा अब इन बालिकाओं को शिक्षा के साथ ही 18 वर्ष की होने उपरांत सिलाई-कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण देकर इनको आत्मनिर्भर बनाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं का भी पूर्ण लाभ दिए जाने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश ने सभी क्षेत्रों में बड़ी तेजी से विकास किया है। समाज में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा है लेकिन भौतिकवादी जीवनशैली अपनाने और उच्चकोटि के संस्कारों के अभाव में अभी भी महिलाओं और बच्चों के अधिकारों का हन्न होने की घटनाएं हो जाती हैं। इसी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों और बड़े उपमण्डलों पर महिला उत्थान के लिए महिला आश्रमों के साथ ही महिला थाने स्थापित किए हैं। इन महिला थानों में बाल विवाह निषेध अधिकारी और पुलिस मित्र अधिकारी कार्यालय भी खोले गए हैं ताकि महिला अपराधों की संख्या में कमी आए। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर फरीदाबाद सहित हरियाणा भर का दौरा करती हैं और महिला अधिकारों की रक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी देती हैं।
रेणु भाटिया ने यहां रह रही सभी बालिकाओं को कोरोना से बचाव हेतु सैनिटाइजर व फेस मास्क भी उपलब्ध कराएं तथा सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया।


Related posts

साहित्यिक संस्थाओं ने दी जयभगवान गुप्त राकेश को श्रद्धांजलि

Metro Plus

महिलाओं के उत्थान के लिए सक्षम है सावित्री पॉलीटेक्निक : पल्लवी गोयल

Metro Plus

अंडरपास की दीवारों के अंदर 3D डिजाइन और वर्टिकल हरियाली दिलाएगी प्रकृति का अहसास: ए. मोना श्रीनिवास

Metro Plus