Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बल्लभगढ़ की बेटी आशिमा गोयल ने UPSC में मचाया धमाल: सुमित गौड़

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 अगस्त:
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने यूपीएससी परीक्षा में 65वीं रैंक हासिल करने वाली आशिमा गोयल को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से उनके घर जाकर गुलदस्ता भेंट किया और मिठाई खिलाकर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर सुमित गौड़ के साथ सूरज मनी, ओमपाल शर्मा, रामपाल, वरूण आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
सुमित गौड़ ने कहा कि आशिमा अपनी मेहनत और लग्न से यह मुकाम हासिल करके युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है और अगर दिल मेें जुनून हो तो मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। श्री गौड़ ने बताया कि आशिमा गोयल बल्लभगढ़ के विजय नगर के 75 गज के मकान में रहती है और बिना कोचिंग के उन्होंने यूपीएससी में मुकाम हासिल किया।
वहीं आशिमा गोयल ने बताया की माता-पिता की प्रेरणा और उसके साथ आईआईटी दिल्ली में पढऩे वाले साथियों से भी प्रेरणा मिली, वहीं उन्होंने 1 साल मुंबई में भी जॉब की थी। उसके बाद 1 साल तक घर में रहकर कि 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। आशिमा की इस उपलब्धि पर पिता मित्रसेन गोयल व माता मीणा गोयल सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने कहा बल्लभगढ़ की कॉलोनी में रहने वाले बेटी ने यूपीएससी मैं 65वी रैंक लेकर धमाल मचाया है। इस उपलब्धि पर उन्होंने आशिमा के परिवार के सदस्यों को भी बधाई दी है।



Related posts

औद्योगिक परिसर में अग्निशमन उपकरण और ट्रेनिंग के प्रति सजगता आवश्यक: मल्होत्रा

Metro Plus

दत्तक पुत्र बनकर मंत्रियों के पुत्रों और भांजे पर अपराधिक मुकदमे दर्ज करवाने में माहिर संदीप चपराना विवादों में!

Metro Plus

अब तिगांव विधानसभा की बची हुई कॉलोनियों भी होगी पास: राजेश नागर

Metro Plus