Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अब फिर से साईकिल पर निकलेंगें सिपाही, होगी पुरानी यादें ताजा।

पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद जिले में रिवाईज किया बीट सिस्टम, हर बीट में 2 पुलिस कर्मचारी होंगे तैनात,
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,10 अगस्त:
अब लोगों को पुलिसकर्मी पुराने जमाने की तरह साईकिलों पर घूमते नजर आएंगें। इसके लिए पुलिस कमिश्रर ने बीट सिस्टम रिवाईज किया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि फरीदाबाद जिले में लागू बीट सिस्टम को दोबारा से रिवाईज कर दुरूस्त किया जाएगा। प्रत्येक बीट एरिया में दो पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएगें जिनका सुपरविजन थाना प्रभारी करेंगे। संबंधित एरिया के डीसीपी व एसीपी भी बीट एरिया में जाकर बीट में रहने वाले लोगों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इसके साथ ही समय-समय पर पुलिस कमिश्नर स्वयं जाकर बीट में रहने वाले लोगों से रूबरू होंगे। बीट में तैनात पुलिस कर्मचारियों को साईकिल उपलब्ध कराई जाएगी। जिनके पास उसके एरिया में आने वाले प्रत्येक घर का ब्योरा होगा। पुलिस कर्मचारी के पास उसकी बीट में रहने वाले प्रत्येक परिवार के मुखिया का मोबाईल नंबर होगा।
बीट में तैनात पुलिस कर्मचारी व्हाट्सएप्प ग्रुप के द्वारा सभी परिवारों से जुडें रहेंगें और उनको पता होगा की उनके बीट एरिया में अपराधिक किस्म के कौन लोग हैं। उनके एरिया में आपराधिक गतिविधियां जैसे गांजा, अवैध शराब, गैंबलिंग आदि कहां कहां होती है इसकी जानकारी रहेगी जिससे उन पर शिकंजा कसने में आसानी रहेगी। पुलिसकर्मी व्हाट्सएप्प के जरिये लोगों से संपर्क में रहेंगें। सभी परिवारों को यह पता होना चाहिए कि उनके एरिया का बीट पुलिसकर्मी कौन है।
बीट पुलिसकर्मी अपने एरिया में रह रहे लोगों को पुलिस की ऑनलाइन सर्विस के बारे में बताएगा। जैसे कि पुलिस वैरिफिकेशन, ऑनलाइन शिकायत, मिसिंग प्रोपर्टी की शिकायत इत्यादि। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बीट सिस्टम से पुलिस को उनके एरिया में रह रहे अच्छे-बुरे लोगो का पता चलेगा। अपराधी किस्म के व्यक्ति की पहचान हो पाएगी। उन्होंने कहा कि बीट सिस्टम से अपराध पर अंकुश लग सकेगा।
इस आशय के आदेश पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने आज अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की एक मीटिंग में जारी कर दिए हैं। इस बैठक में राजेश दुग्गल डीसीपी मुख्यालय, डॉ. अर्पित जैन डीसीपी एनआईटी, मकसूद अहमद डीसीपी बल्लभगढ़, मुकेश मल्होत्रा डीसीपी सेंट्रल, एसीपी हेडक्वार्टर आदर्शदीप सिंह, एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमन श्रीमती धारणा यादव के साथ मीटिंग कर उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए।


Related posts

गुंजन गोयल ने किया ऐतिहासिक शहर का नाम रोशन, जानिए कैसे?

Metro Plus

शहर के लोग भुला नहीं पाएंगे DCP नीतीश अग्रवाल के कार्यों और कार्यकाल को, पुलिस कमिश्रर ने दी विदाई।

Metro Plus

नगर निगम चुनावों में भाजपा का परचम लहराया: वार्ड नंबर-14 व 37-भाजपा उम्मीदवार सरदार जसवंत सिंह व महेश गोयल चुनाव जीते, मैट्रो प्लस ने की थी सबसे पहले चुनाव जीतने की घोषणा

Metro Plus