Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

पुलिस कमिश्रर ने शहर की सड़कों पर पैदल चलकर देखो क्या किया ?

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 अगस्त:
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह शहर की जनता से सीधे ही रूबरू होने के लिए आज स्वयं सड़़कों पर पैदल चले और लोगों से उनके बारे में जानकारियां हासिल की। इसकी शुरूआत आज उन्होंने एनआईटी फरीदाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत एफ ब्लॉक से की जहां वे इस ब्लॉक की बीट में आम लोगों से रूबरू हुए।
ध्यान रहे कि हाल ही में पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बीट सिस्टम को रिवाइज किया है। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने एफ ब्लॉक बीट मे करीब डेढ़ घंटे तक घरों में रह रहे लोगों और दुकानदारों से सीधे मुखातिब होकर उनकी समस्याओं को सुना।
शहर में क्राइम कंट्रोल करने और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के लिए पुलिस कमिश्नर खुद बुधवार को सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने कोतवाली थाना क्षेत्र के एफ ब्लॉक में स्थित पार्क में लोगों से उस क्षेत्र के बीट इंचार्ज एएसई प्रदीप को मुखातिब कराते हुए बताया कि अब से कोई भी समस्या हो तो आप इनको पहले बताएं।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने ओपी सिंह ने बताया कि हर थाना क्षेत्र में हर बीट इंचार्ज को 250 परिवारों की जिम्मेदारी दी जाएगी। हर बीट इंचार्ज इन परिवारों का पूरा ब्योरा रखेगा और हर परिवार के मुखिया का नंबर भी उसके पास रहेगा। ऐसे में क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधियों से वो अवगत रहेगा। इसके साथ ही बीट इंचार्ज अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर अपना नंबर लोगों को बाटेगा जिससे कोई भी समस्या होने पर लोग उससे सीधा संपर्क करें।


Related posts

Chief Minister, Mr. Manohar Lal releasing the poster of the New Education Policy-2015

Metro Plus

विपुल V/s मनमोहन: कृष्ण बनेंगे किसके सारथी ?

Metro Plus

Advanced Education के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

Metro Plus