Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादहरियाणा

नगर निगम फरीदाबाद के चार Xen प्रमोट होकर SE बने।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 18 अगस्त:
नगर निगम फरीदाबाद के एक्स-ई-एन स्तर के चार अधिकारियों प्रमोट कर अक्षीक्षक अभियंता बनाया गया है। प्रमोट हुए अधिकारियों के नाम एक्स-ई-एन विजय ढाका, रवि शर्मा, अशोक रावत और राधेश्याम हैं। इनमें से विजय ढाका को एसई प्रमोट कर जहां फरीदाबाद में ही पोस्टिंग दी गई हैं, वहीं रवि शर्मा को प्रमोट कर एसई नगर निगम सोनीपत, अशोक रावत को एसई नगर निगम अम्बाला और राधेश्याम की नगर निगम गुरूग्राम में पोस्टिंग की गई है।
सरकारी आदेशों के मुताबिक उपरोक्त चारों में से विजय ढाका को एसई प्रमोट 20 अप्रैल, 2020 से किया गया है जबसे दीपक किंगर को प्रमोट किया गया है जबकि बाकी तीनों को तुरंत प्रभाव से यानि आज की तारीख से प्रमोट किया गया है।


Related posts

मूलचंद शर्मा ने गोवर्धन पूजा पर शहर में कई स्थानों पर आयोजित अन्नकूट भंडारो में शिरकत की

Metro Plus

मूलचंद शर्मा ने शहर में साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को क्या दिए आदेश? देखें!

Metro Plus

तिगांव से बल्लभगढ़ रोड़ का काम कब तक होगा शुरू? देखें!

Metro Plus