निगम कर्मचारियों के मान-सम्मान की लड़ाई में प्रशांत अटकान के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठेंगे रतनलाल रोहिला
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 25 अगस्त: निगमायुक्त IT सैल के जिन दो कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से खुश होकर उनकी पीठ थपथपा रहे हैं उन्हीं कर्मचारियों के साथ NIT जोन के संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान द्वारा अभ्रद व्यवहार कर गाली-गलौच कर रहे हैं, ऐसे अधिकारी को किसी भी कीमत पर निगम में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये कहना था उन कर्मचारी नेताओं का जो आज संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान के विरोध में नारेबाजी कर टूल डाउन पैन डाउन हड़ताल करके निगम मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इन निगम कर्मचारियों ने आज टूल डाउन पैन डाउन हड़ताल करके निगम के एनआईटी, फरीदाबाद ओल्ड व बल्लभगढ़ जोन के कार्यालयों का काम-काज ठप्प कर दिया।
प्रदर्शनकारी नेताओं का सीधा-सीधा आरोप था कि इस अधिकारी की कार्यशैली शुरू से ही विवादास्पद रही है। फरीदाबाद ही नहीं, इससे पहले जब यह प्रशांत अटकान हांसी में एसडीएम था तो उस समय भी इसने मुख्यमंत्री की ऑडियो वायरल कर दी थी जिसके चलते इसको सस्पेंड किया गया था। और अब यहां भी जब इसका तबादला सरकार ने यहां से कर रखा है तो ये सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में स्टे लेकर जबरन यहां जमा बैठा है। इनका सीधा-सीधा आरोप था कि फरीदाबाद में ऊपर की कमाई के चलते ये अधिकारी यहां से जाना नहीं चाहता। तोडफ़ोड़ को लेकर भी कर्मचारी नेताओं ने संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान पर काफी आरोप लगाए।
निगम कर्मचारियों की फेडरेशन द्वारा की गई आज की इस हड़ताल में निगम के उद्यान विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इंजीनियर एसोसिएशन की ओर से कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम और सहायक अभियंता नवल सिंह ने हड़ताली कर्मचारियों के बीच आकर अपना समर्थन दिया। संघर्षरत निगम के कर्मचारियों ने आज प्रात: 9 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे निगम मुख्यालय में निगम आयुक्त के कार्यालय के सामने धरना दिया और संयुक्त आयुक्त अटकान के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।
फैडरेशन के प्रधान रमेश जागलान ने संघर्षरत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निगम का कर्मचारी निगमायुक्त द्वारा निगम के सिस्टम को दुरूस्त करने के लिए किये जा रहे प्रयासों में पूरे मन से कार्यरत है और ऐसे मेहनती कर्मचारियों के साथ बदसलूकी बर्दास्त नहीं की जायेगी।
तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच फैडरेशन के प्रधान ने एलान किया कि यदि संयुक्त आयुक्त अटकान ने अपनी गलती की माफी नहीं मांगी तो कल अगस्त को प्रात: दस बजे से फैडरेशन के संस्थापक महासचिव रतन लाल रोहिल्ला निगम मुख्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर देंगे। उन्होंने निगम के तमाम विभाग के कर्मचारियों को आह्वान किया कि वे मान-सम्मान के लिए किये जा रहे इस संघर्ष में बढ़-चढ़ कर भाग लें।
प्रदर्शकारियों को कर्मचारी नेता शाहाबीर खान, नरेश बैंसला, रमेश पहलवान, अरूण भाटिया, रणसिंह भड़ाना, महेन्द्रपाल, नरेन्द्र वर्मा, राजपाल तेवतिया, दशरथ, संजय चपराना, शशि कुमार, विनोद गुलाटी, टेकचंद, सीताराम शर्मा, प्रमोद रोहिल्ला, उस्मान खान, महेश गुप्ता आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।
इसके बाद निगम के कर्मचारी जुलूस की शक्ल में प्रशांत अटकान के विरोध में नारेबाजी करते निगमायुक्त के आवास पर पहुंचे जिसके परिणामस्वरूप निगमायुक्त ने निगमकर्मी नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया लेकिन निगमायुक्त व फैडरेशन नेताओं के बीच बात सिरे नहीं चढ़ सकी तो निगमायुक्त ने कल सुबह 10 बजे कर्मचारी नेताओं को पुन: बातचीत के लिए बुलाया।
निगमकर्मी नेताओं ने उम्मीद जाहिर की है कि निगमायुक्त के द्वारा गंभीरतापूर्वक किये जा रहे हस्तक्षेप से यह मामला सुलझ जायेगा और यदि किसी कारणवश मामला नहीं सुलझा तो रतनलाल रोहिल्ला के द्वारा आमरण अनशन शुरू कर आंदोलन को तीखा रूप दे दिया जायेगा।