Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Modern BP स्कूल के छात्रों ने सोशल डिस्टेंस की चेतावनी देने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस/कार्ड बनाकर मिसाल पेश की, पुलिस कमिश्नर ने सराहा।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फ़रीदाबाद, 2 सितंबर:
मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल, संजय कॉलोनी, सेक्टर 23 के छात्र-छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक कार्ड इजाद किया है जोकि सामाजिक दूरी बनाए रखने में सक्षम है। यह कार्ड 1 मीटर से कम दूरी होने पर किसी भी दूसरे इंसान के नजदीक आने पर अलर्ट कर देता है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। साथ ही इसमें LED लाइट जलती है जो हमें चेतावनी भी देती है।
इस डिवाइस में एक विशेषता यह भी है यदि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति हमारे आसपास आता है, जिसने अपने आप को आरोग्य सेतु एप द्वारा अपडेट किया हुआ है तो इस पर लगी एक LED लाईट अपने आप जलने लगती है, जो हमें अलर्ट कर देती है और इसमें एक स्पीकर लगाया गया है,जो वॉइस मैसेज द्वारा चेतावनी देता है।
वायरस से बचाव के लिए इस डिवाइस को लेकर स्कूल के विद्यार्थी आज पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से मिले और उनको पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए डिवाइस के बारे में बताया।
इन बच्चों ने बताया कि पुलिसकर्मी फील्ड में नौकरी करते हैं जोकि प्रतिदिन भिन्न-भिन्न लोगों से मिलते हैं तो उनमें कोरोना वायरस होने का खतरा ज्यादा बना रहता है। इसको लेकर उन्होंने यह डिवाइस डिवेलप किया है।
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने बच्चों को उनके द्वारा बनाए गए डिवाइस के लिए प्रोत्साहित किया और भविष्य में इसी तरह मेहनत और लगन से काम करते रहने के लिए प्रेरित किया।
इस यंत्र को बनाने में स्कूल के चेयरमैन ओपी परमार एवं प्रधानाचार्य जितेंद्र परमार और भौतिकी विज्ञान के अध्यापक नवीन जोशी का योगदान रहा है। इसको तैयार करवाने में विज्ञान की अध्यापिका दीपिका नागपाल ने भी अपना सहयोग दिया है। इस यूनिक कार्ड को स्कूल के कुछ छात्र एवं छात्राओं मानसी, राघव, रितिका सिंह, कृतिका पंडित और दुष्यंत सिंह ने मिलकर बनाया है।
बच्चों द्वारा किए गए इस कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर ने उनको उनकी हौसलाअफजाई कर उनको शुभकामनाएं दी।


Related posts

Delhi Scholars स्कूल नेे मनाया मदर्स-डे

Metro Plus

कांग्रेस का एक और अध्याय समाप्त, अहमद पटेल के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा का निधन!

Metro Plus

कोरोना बीमारी से मृतकों के परिजनों को कैसे मिलेगी 50 हजार रूपए की सहायता? देखें!

Metro Plus