Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अजरौंदा व दौलताबाद के किसानों को मिला न्याय: सुमित गौड़

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 सितम्बर:
वर्षो से सरकार से मुआवजे की बाट जोह रहे अजरौंदा व दौलाताबाद को प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद किसानों में खुशी का माहौल है। आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने सैक्टर-12 जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे किसानों का मुंह मीठा कराया और उनके साथ जीत का जश्र मनाया।
इस मौके पर मुख्य रूप से पं० योगेश गौड़, पूर्व चेयरमैन एस.एल.शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया उपस्थित थे। जबकि किसानों में अमर सिंह मलिक, लाल सिंह परसवाल, चंद्रपाल सिंह, साधूराम सैनी, टेकचंद सैनी, महावीर सैनी, लाल सिंह आदि मौजूद थे।
किसानों को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि पिछले काफी समय से संघर्षरत किसानों को आखिरकार न्याय मिल ही गया क्योंकि मुआवजे की बाट जोह रहे इन किसानों को धरना देते हुए काफी समय बीत गया था। लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने समय-समय पर इन किसानों के मुआवजे की मांग को पुरजोर तरीके से सरकार व प्रशासन के समक्ष उठाया और आखिरकार इन किसानों को अब प्रशासन से भी जल्द मुआवजा मिलने का आश्वासन मिला है। गौरतलब है कि अजरौंदा व दौलताबाद के किसानों को ग्त 4 सितंबर को हुडा प्रशासन की ओर से तीन सप्ताह में मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया है, जिसके चलते किसानों ने भी अपने धरने को एक माह के लिए स्थगित कर दिया है।


Related posts

जल संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए सवारे जा रहे हैं जिला के तालाब: उपायुक्त

Metro Plus

डॉ. प्रशांत भल्ला बने ब्रिक्स काउंसिल ऑफ एक्सरसाइज एंड स्पोर्टस साइंसिज के अध्यक्ष

Metro Plus

जैन बंधुओं ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कैबिनेट मंत्री से ऐसा क्या कहा कि..?

Metro Plus