Metro Plus News
फरीदाबाद

महिलाओं को गुमराह कर उनके गहने उतरवाने वाले नकली पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच ने दबोचे।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 20 सितंबर:
पुलिसकर्मी बनकर महिलाओं से कंगन उतरवाने वाले चार आरोपियों को क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने आरोपी साजिद, सनावर अली, यूनुस, अमजद को गिरफ्तार किया है आरोपी साजिद और सनावर अली हरिद्वार उत्तराखंड के रहने वाले हैं वहीं आरोपी यूनुस और अमजद, पाटिल नगर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
आरोपियों ने फरीदाबाद शहर में जुलाई महीने में एक ही तारीख को थाना सेक्टर-17 और थाना सेंट्रल एरिया में 2 वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया था। ध्यान रहे कि इस मामले को मैट्रो प्लस ने प्रमुखता से प्रसारित किया था।
बकौल पुलिस प्रवक्ता पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे पुलिसकर्मी बनकर सिविल ड्रेस में रहते थे और महिलाओं को अपने आप को पुलिसकर्मी बताते थे और उन्हें गुमराह कर उनके आभूषण उतरवा लिया करते थे।
महिलाओं के उतरवाए हुए असली आभूषणों को अपने पास रख लेते थे और आरोपी नकली आभूषण को महिलाओं के बैग, पर्स इत्यादि में रख देते थे। आरोपीयान पहले से ही अपने पास नकली आभूषण रखा करते थे ताकि इनको जल्दी से बदल सके।
पुलिस ने आरोपी से 2 सोने के कड़े, 2 सोने के कंगन बरामद कर आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


Related posts

21 अक्टूबर को तिगांव में लगेगा आंखों की जांच व आप्रेशन का कैम्प

Metro Plus

एम्स पहुंचने से पहले ही मासूम ने तोड़ा दम

Metro Plus

सैक्टर-15 की मार्किट में फ्री वाई-फाई की सुविधा

Metro Plus