Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FPSC ने पहली जीत दर्ज की, स्कूल बसों का पैसेंजर टैक्स समाप्त, परिवहन मंत्री का आभार जताया!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 29 सितम्बर:
फरीदाबाद जिले के CBSE एवं ICSE स्कूलों की नवगठित संस्था फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (FPSC) ने पहली बार में चौक्का मारते हुए सरकार से अपनी पहली मांग मनवाकर अपने मैम्बर्स में विश्वास बनाने का काम किया है। और ये काम था सरकार से लॉकडाऊन के दौरान का स्कूल बसों का पैसेंजर टैक्स खत्म कराना। सरकार द्वारा पैसेंजर टैक्स समाप्त किए जाने पर FPSC ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया है।
FPSC के प्रधान नरेंद्र परमार और सचिव राजदीप सिंह ने बताया कि उनकी संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने गत् 18 अगस्त को प्रदेश के परिवहन मंत्री मुलचंद शर्मा को एक ज्ञापन देकर प्रदेश के सभी निजी स्कूलों की बसों में लॉकडाउन अवधि के दौरान RTA विभाग से फिटनेस करवाने को लेकर छूट एवं स्कूल बसों के पैसेंजर टैक्स को पूर्णतया माफ करने की अपील की थी। FPSC की इस मांग पर कार्यवाही करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री से बात करके उक्त मांग पर अमलीजामा पहनाते हुए प्राईवेट स्कूलों का अप्रैल से अगस्त-2020 तक का पैसेंजर टैक्स समाप्त करने के आदेश दे दिए हैं। उस समय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मिलने वाले शिष्टमंडल में FPSC संस्था के प्रधान नरेन्द्र परमार, सचिव सरदार राजदीप सिंह, वाईके महेश्वरी, भारत भूषण शर्मा, नारायण डागर, जेपी अग्रवाल, नवीन चौधरी, डॉ.जितेंद्र, दीपक यादव, हरीश चुग, डॉ० वेदपाल धनकड़ मौजूद थे।
प्राईवेट स्कूलों की बसों का पैसेंजर टैक्स समाप्त किए जाने पर आज फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (FPSC) के गवर्र्निंंग बॉडी के सदस्यों ने एकमत होकर इस महत्वपूर्ण कार्य को FPSC की पहली जीत बताते हुए इसके लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार व्यक्त किया। इसे संस्था की बहुत बड़ी जीत बताया जा रहा है।


Related posts

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में बच्चों को दिए गए सम्मान-पत्र।

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के तीसरे दिन की गई मां चंद्रघंटा की पूजा

Metro Plus

FPSC ने नवनियुक्त शिक्षा अधिकारी का स्वागत कर उनसे निजी स्कूल संचालकों की समस्याओं पर की चर्चा।

Metro Plus