Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

POLYMED में लगाए गए जांच Camp में विकास चौधरी ने कहा, Covid-19 से डरने की नहीं जागरूक होने की जरूरत।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 अक्टूबर:
कोविड-19 जैसी महामारी से डरने की नहीं बल्कि जागरूक होने की जरूरत है। जागरूक होकर ही इस महामारी से बचा जा सकता है। उक्त विचार कोविड-19 के नोडल ऑफिसर व संपदा अधिकारी एचएसआईडीसी एवं आईएमटी विकास चौधरी ने आज सैक्टर-59 औद्योगिक क्षेत्र में पोली मेडकेयर लिमिटेड नामक कंपनी में सैक्टर-59 वैलफेयर संगठन द्वारा कोरोना जांच कैम्प में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहे। कार्यक्रम में आईएमएसएमई ऑफ के चेयरमैन इंडिया राजीव चावला विशिष्ट अतिथि थे। इस कैंप में 350 कर्मचारियों व मजदूरों की कोरोना की जांच की गई।
इस अवसर पर विकास चौधरी ने औद्योगिक इकाईयों को कोरोना के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में दिन-प्रतिदिन कोविड-19 के केसों में बढ़ोतरी हो रही है तथा कुछ संक्रमितों में कोई लक्षण ना होने के बावजूद संक्रमित कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है, इसलिए हर औद्योगिक इकाई को अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों एवं मजदूरों का कोरोना टेस्ट जरूर करवाना चाहिए। अगर कोई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आता है तो इसी सूचना तुरन्त फरीदाबाद प्रशासन को देनी चाहिए ताकि संक्रमण ना फैले।
इस अवसर पर विकास चौधरी ने बताया कि औद्योगिक इकाईयां इस वजह से कर्मचारियों व मजदूरों की कोविड-19 जांच नहीं करवा रही हैं क्योंकि उनको यह भय है कि उनकी औद्योगिक इकाई को प्रशासन सील ना कर दे। श्री चौधरी ने बताया कि प्रशासन इस तरह का कोई कदम नहीं उठाता तथा औद्योगिक इकाईयों को सलाह दी कि वो कर्मचारियों व मजदूरों की कोविड-19 जांच जरूर करवाए।
वहीं राजीव चावला ने राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए औद्योगिक संगठनों व इकाईयों को कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 की जांच की सुविधा दी जा रही है जिसका फायदा सभी औद्योगिक इकाईयों को उठाना चाहिए।
इस अवसर पर आईएमएसएमई ऑफ इंडिया संगठन द्वारा विकास चौधरी को मोस्ट एफिसियनट ऑफिसर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।
विकास चौधरी को सम्मानित करते हुए राजीव चावला ने कहा कि श्री चौधरी बहुत ही मेहनती व ‘ईमानदार’ अधिकारी हैं तथा इन्होंने कोविड-19 में औद्योगिक इकाईयों के श्रमिकों को राशन व खाना बांटकर, कोविड-19 टैस्ट करवाकर औद्योगिक इकाईयों की बहुत सेवा की है। ऐसे अधिकारी ‘सम्मान ‘ के हकदार हैं जो अपनी जान पर खेल कर देश की सेवा कर रहे हैं।
इस अवसर पर सैक्टर-59 औद्योगिक संगठन के प्रधान संजय बतरा, पॉलीमेड के पीके गुप्ता, बालेन्दु त्रिपाठी मौजूद थे।
सैक्टर-59 औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित कोविड-19 जांच शिविर के दौरान मुख्यातिथि संपदा अधिकारी विकास चौधरी को सम्मानित करते हुए आईएमएसएमई ऑफ इंडिया संगठन के सदस्य।



Related posts

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के बच्चे 100 प्रतिशत खरे उतरे

Metro Plus

कांग्रेसी नेताओं ने दी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

Metro Plus

DC विक्रम सिंह ने कहा, जनहित सरकार की प्राथमिकता इसलिए शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें अधिकारी।

Metro Plus