Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Vidyasagar क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पैरी क्रिकेट एकेडमी को 244 रनों से हराया

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News,6 अक्टूबर:
तिगांव स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट मैदान में खेले गए मैच में विद्यासागर क्रिकेट एकेडमी ने पैरी क्रिकेट एकेडमी, बडख़ल पर 244 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। अंडर 16 की श्रेणी में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर विद्यासागर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्यासागर क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर के मैच के दौरान 9 विकेट खोकर 399 रन का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया।
बैटिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए एकेडमी के बल्लेबाज प्रीत कुमार ने सर्वधिक 47 बॉल पर ताबडतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाकर शतक पूरा किया। प्रीत ने इस दौरान 13 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके अलावा वंश अधाना ने 49 बॉल में 84 और हर्ष भाटी ने 45 बॉलों पर 70 रन की बेहतरीन पारी खेली। दोनों ने क्रमश:14 चौके, 2 छक्के व 10 चौकों की मदद से यह स्कोर बनाया। सोनित अधाना ने 27 बॉलों पर 57 रन व स्नेहा यादव ने 53 बॉल में 33 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की। टीम ने बॉलिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया और टीम के बेहतरीन गेंदबाज चिराग त्यागी ने 4.1 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिया। बाद में विद्यासागर क्रिकेट एकेडमी के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी पैरी क्रिकेट एकेडमी की टीम कुछ खास नहीं कर पाई ओर महज 155 रन के स्कोर पर 38.1 ओर में ऑल आउट हो गए। 47 गेंदों में शानदार 103 रन बनाने वाले प्रीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस मौके पर टीम की जीत पर डॉयरेक्टर दीपक यादव ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी और आगे भी मेहनत कर अपने आप को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। श्री यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में एकेडमी की सुविधाओं को और बढ़ाया जा रहा है साथ ही यहां जल्द ही रात में भी मैच कराए जा सकेंगे। टीम के कोच पवन अधाना ने खुशी जाहिर की और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया।


Related posts

वी. उमाशंकर बने CM के प्रिंसीपल सेक्रेटरी, मैट्रो प्लस की खबर सच साबित हुई।

Metro Plus

यूपीएससी परीक्षा में 17वी रैंक लाकर महक ने किया नाम रोशन: राजेश नागर

Metro Plus

कांग्रेस का पुतला फुंक भाजपा ने गिनाए कृषि कानूनों के फायदे।

Metro Plus