Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

डॉ० राजीव अधाना बने भारतीय सेना में कैप्टन

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
पलवल,8 अक्टूबर:
युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के अध्यक्ष नेत्रपाल अधाना के भतीजे डॉ० राजीव अधाना भारतीय सेना में डॉयरेक्टर कैप्टन के पद पर नियुक्त हुए हैं। भारतीय सेना में कैप्टन जैसे बड़े पद पर नियुक्ति का जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ तो इलाके में हर्ष की लहर दौड़ गई तथा उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर जिले के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके निवास पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
नवनियुक्त कैप्टन डॉ० राजीव अधाना अब अपनी सेवाएं भारतीय सेना के दिल्ली स्थित आरआर हॉस्पीटल में देंगे। गुर्जर समाज में जन्मे डॉ० राजीव अधाना ने भारतीय सेना में डॉयरेक्टर कैप्टन के पद पर नियुक्त होकर जहां पलवल जिले का मान बढ़ाया है वहीं गुर्जर समाज का भी सम्मान बढ़ाकर साबित कर दिया है कि गुर्जर समाज के बच्चे भी अब शिक्षा के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं हैं। यहां बतां दें कि शिक्षा को लेकर आज भी पलवल जिले का गुर्जर समाज पिछड़ा हुआ है ऐसे में भारतीय सेना में कमिशन्ड ऑफिसर बनकर डॉ० राजीव अधाना ने गुर्जर समाज के बच्चों के समक्ष भी एक मिशाल पेश की है तथा वह गुर्जर समाज के बच्चों के लिए एक आदर्श बनकर उभरे हैं।
डॉ० अधाना पलवल जिले में गुर्जर समाज के पहले ऐसे युवा हैं जो डॉक्टर के साथ-साथ भारतीय सेना में कैप्टन के बड़े पद पर नियुक्त हुए हैं। डॉ० अधाना शुरू से पढऩे-लिखने में होशियार थे तथा उनके दिलों में देश सेवा की तमन्ना थी जो अब सेना में कैप्टन बनकर पूरी हो गई है। नवनियुक्त कैप्टन डॉ० राजीव अधाना का कहना है कि परिजनों के सहयोग व कड़ी मेहनत से ही वह यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।


Related posts

बाल महोत्सव ऑनलाईन प्रतियोगिता का शुभारंभ सुमन बाला द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया

Metro Plus

नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए चला रहे दर्जनों योजनाएं: राजेश नागर

Metro Plus

राशन डिपो होल्डरों के लाइसेंस होंगे रद्द! जानें क्यों?

Metro Plus