Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

DLF Association व Rotary Club फरीदाबाद मिड टाउन द्वारा Awareness चैकअप कैंप का आयोजन किया गया

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News,10 अक्टूबर:
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन द्वारा डायबिटीज अवेयरनेस व चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। श्री मल्होत्रा ने बताया कि आवश्यकता इस बात की है कि कोविड-19 के वर्तमान परिवेश में मधुमेह, शुगर के संबंध में भी जागरूक रहें। उन्होंने बताया कि डायबिटीज एक साईलैंट किलर है और ब्लड शुगर पर नियंत्रण काफी आवश्यक है इसके लिए हमें अपने लाईफस्टाइल को बदलना होगा और अधिक से अधिक सक्रिय रहना होगा।
इस शुगर चैकअप कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए डीएलफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने वर्तमान परिवेश में मास्क के उपयोग के साथ-साथ सेनिटाईजेशन तथा सोशल डिस्टैंस काफी जरूरी है जिसके लिए उन्होंने एसएमएस (सोशल डिस्टैंस, मास्क और सेनिटाईजेशन) के मंत्र को जीवन का आधार बताया।
इस अवसर पर 107 लोगों का ब्लड शुगर, कद, वजन, तापमान, आक्सीजन लेवल और ब्लड प्रैशर की जांच की गई। सुरक्षा संबंधी मानकों का प्रयोग करते हुए एटीएम एक्सपोर्ट के एम.एल. गोयल के सहयोग से सभी को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किए गए।
रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के प्रधान पंकज गर्ग और महासचिव डॉ० आशीष वर्मा तथा डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव विजय राघवन ने भी डायबिटीज की नियमित जांच की आवश्यकता जताई।
रोटरी जिला गर्वनर रो० संजीव राय मेहरा ने भी कैंप में आए लोगों को जांच के लिए प्रोत्साहित किया। रो० सुदीप कोहली व रो० जे.पी. मल्होत्रा ने बताया कि यह कैंप स्वास्थ्य संबंधी रोटरी की कृतबद्धता को समर्पित है।
इस शिविर में रो० पंकज गर्ग, डॉ० आशीष वर्मा, रो० विजय राघवन, एम.एल. गोयल, अनिल जैन, ओ.पी. अहलावत, कुलदीप विष्ट, रो० सतीन्द्र सिंह, रो० राजेश आहुजा, रो० मीनल गर्ग, विभा खोसला, सुरूचि जैन, डिम्पल वर्मा, कीर्ति अरोड़ा ने भी डायबिटीज केयर के संबंध में सुझाव दिए जबकि डॉ० ललित हसीजा व पुनीता हसीजा ने कोविड-19 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस मौके पर जे.पी. मल्होत्रा व विजय राघवन ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए डायबिटीज सैंटर दिल्ली की मेडिकल टीम जिसका नेतृत्व सुश्री शैफाली कर रही थी का भी आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर यह भी घोषणा की गई कि यदि कोविड-19 संबंधी स्थितियां सामान्य हुई तो डेन्टल, नेत्र, ईसीजी, मैमोग्राफी, ब्लड डोनेशन, बीएमआई व डायबिटीज संबंधी कैंप दिसम्बर 2020 में आयोजित किया जाएगा।


Related posts

भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी में हवाएं भी हो गई जहरीली: अवतार भड़ाना

Metro Plus

अब अवैध खनन करने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई! जानें क्यों?

Metro Plus

आज के समय में रक्तदान सबसे बड़ा महादान है: राजेश नागर

Metro Plus