Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बाल महोत्सव ऑनलाईन प्रतियोगिता का शुभारंभ सुमन बाला द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया

Metro Plus से Jassi kaur की रिपोर्ट
Faridabad News,10 अक्टूबर:
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल महोत्सव-2020 का आयोजन कर रही है। इस बार राज्य स्तरीय बाल महोत्सव बदलाव के संदेश से ओतप्रोत होगा। इस बार राज्य स्तरीय बाल महोत्सव कई मायने में ऐतिहासिक होने वाला है। बच्चे घर बैठे परिषद की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में भाग ले सकते हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए व बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इस बार बच्चों की सभी प्रतियोगिताएं दिनांक 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक ऑनलाईन आयोजित की जाएंगी। जिसके लिए राज्य स्तर पर एक वेबसाइट www.childwelfareharyana.com/balmahotsav विकसित की गई है, जिस पर बच्चे अपनी प्रविष्टियां वीडियो व फोटो अपलोड कर सकते हैं।
जिला स्तर पर जिला बाल कल्याण परिषद् फरीदाबाद द्वारा बाल महोत्सव 2020 का ऑनलाईन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सुमन बाला द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने वेबसाइट लिंक को खोल कर भी इन प्रतियोगिताओं का संचालन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की एक अनूठी व ऐतिहासिक पहल है। इन ऑनलाईन प्रतियोगितयों में कोई भी बच्चा भाग ले सकता है व एक से अधिक प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकता है। सबसे विशेष बात यह है कि यह अबकी बार ब्लॉक लेवल से शुरूआत की गई है, जिसमें काफी संख्या में बच्चे लाभ प्राप्त करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि चाहे बच्चा स्कूल में पड़ता है या वह नहीं पड़ता है वो सभी 18 साल तक इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी एस.एल. खत्री ने मुख्य अतिथि मेयर सुमन बाला का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मंच-संचालन उद्य चंद लेखाकार ने किया व सभी से आह्वान किया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के मानद महासचिव कृष्ण ढुल के सपने को जरूर साकार करें। उनका यह संदेश है कि बाल महोत्सव का उद्वेश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने व उनके सपनों को उड़ान भरने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करना है।
इस अवसर पर विशेष रूप से आजीवन सदस्य लाखन सिंह लोधी, आर.पी. हंस, रूप सिंह लोधी, केदारनाथ अग्रवाल, चौधरी प्रवीण गर्ग, गजना लांबा, सुषमा यादव आदि मौजूद रहे।


Related posts

मानव रचना में संपन्न हुई दो दिवसीय रिफ्रेशमेंट एंड एंपॉवरमेंट वर्कशॉप

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं को लेकर स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Metro Plus

बेटी बचाओ अभियान भारतीय महिला गौरव अवार्ड

Metro Plus