Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

रजिस्ट्रियों में आ रही दिक्कतों को लेकर एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आवाज उठाई।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर:
जब से रजिस्ट्री कराने में नो-ड्यूज की जरूरत पड़ रही है तब से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर आज फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यकारी अध्यक्ष जनक कुमार गोयल के नेतृत्व में जिला उपायुक्त से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा। उनकी अनुपस्थिति में कार्यालय में अधीक्षक कुंदनलाल को उन्होंने अपना मांग पत्र उन्हें सौंपा।
इनका कहना था कि भू-संपत्तियों के पंजीकरण में नए पोर्टल के कारण जहां काफी समस्याएं आ रही हैं वहीं हुड्डा विभाग में पिक एंड चूज के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने इन कार्यों की वजह से भेदभाव दूर करने हेतु पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सभी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदनों का निपटारा करवाए जाने, नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी आईडी जनरेट करने व नो-डयूज जारी करने में बार-बार कार्यालयों में चक्कर लगाकर भी प्लॉटधारकों को बिना रिश्वत लिए गुमराह करने जैसी आ रही शिकायतों का समाधान करवाने, ओल्ड फरीदाबाद की ज्वाइंट कमिश्नर महोदया द्वारा कार्यालय में ना बैठकर फाइलों का निपटारा अपने गुडग़ांव स्थित कैंप कार्यालय से ही संचालित कर भेदभावपूर्ण तरीके से कार्यों में जानबूझकर देरी करने व आवश्यक कार्यों को लटकाए रखने आदि कई विषयों पर समस्याओं का समाधान करवाने के लिए मांग पत्र सौंपा।
उनके साथ महासचिव गुरमीत सिंह देओल, रंजन कुमार कोषाध्यक्ष, दशरथ सिंह शेखावत व सुरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।


Related posts

ब्रह्मकुमारीज के अलविदा तनाव शिविर में बहन बीके पूनम ने बताएं वर्तमान जीवन में आनंद लेने के तरीके

Metro Plus

नवीन चौधरी ने ध्वजारोहण करते हुए भारत को सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बताया

Metro Plus

होटल रूपराज के तीनों मालिक नीमका जेल की सलाखों से बाहर आए, एक लाख के मुचलके पर जमानत मिली

Metro Plus