Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने नवरात्र में श्री माता मनसा देवी के दरबार में माथा टेका।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
चण्डीगढ़, 21 अक्तूबर:
हरियाणा के परिवहन तथा खान एवं भू-विज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने नवरात्र के 5वें दिन आज श्री माता मनसा देवी के दरबार में माथा टेककर कोरोना वायरस कोविड-19 के जल्द खात्मे और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा और पुत्र नवीन शर्मा ने भी परिवार और प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और सुखी जीवन के लिए माता की पूजा-अर्चना की।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है और जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जो इससे प्रभावित न हुआ हो। लेकिन अब इसका प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है और उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही इससे छुटकारा मिलेगा।
परिवहन मंत्री ने कहा कि इसके बावजूद हमें पूरी तरह से सतर्क रहना है और फेस मास्क, सेनेटाइजर व शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन करते हुए अपने जरूरी कार्य करने हैं क्योंकि इस मामले में जरा-सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए स्लोगन को याद करते हुए कहा कि ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’।


Related posts

Delhi Scholars International School में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

Metro Plus

बैंकों ने किया हड़ताल का ऐलान, जल्द निपटा लें अपने सारे काम

Metro Plus

मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को दिए बरसाती पानी की निकासी के सख्त निर्देश

Metro Plus