Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

एक से तीन नवंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान: यशपाल

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 27 अक्टूबर:
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि स्वास्थ विभाग द्वारा एक नवंबर से तीन नवंबर तक 0 से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त यशपाल मंगलवार सुबह लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हाल में अभियान की तैयारियों को लेकर समीक्षा मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के हाई रिस्क एरिया में 2 लाख, 13 हजार 235 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1176 टीमें गठित की गई है। जिला में 1112 हाई रिस्क एरिया हैं और इसमें 681 स्लम एरिया हैं। इसके साथ ही 39 डेरा क्षेत्रों, 146 भट्टा क्षेत्रों, 219 कंस्ट्रक्शन साइटों को भी कवर किया जायेगा। इस अभियान मेंनो टच वैक्सीन का प्रयोग किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण के किसी भी संभावित प्रभाव से खुद को व दुसरों को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि यूपी, बिहार के बाद हरियाणा प्रदेश इस संबंध में हाई रिस्क एरिया में आता है। इसमें गुडग़ांव, मेवात, फरीदाबाद क्षेत्र ज्यादा संवेदनशील हैं। इसलिए हम सबकी जिक्वमेदारी बनती है कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दें।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ सहित पंचायत, आंगनवाड़ी, समाज कल्याण व संबंधित विभाग के अधिकारी अपन-अपने क्षेत्रों में अपने विभागों के द्वारा इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाएं ताकि पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0 से 5 साल का बच्चा पल्स पोलियो की दवा लेने से छूटने ना पाए।
इस मौके पर एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता, सीएमओ डॉ० रणदीप सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ० रमेश, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ० संजीव, स्टेट आईएम, प्रेसिडेंट डॉ०पुनीता हसीजा, आईएपी प्रसिडेंट डॉ० विकास जैन, नोडल अधिकारी डॉ० परीक्षित यादव, लायंस क्लब प्रतिनिधि आर.पी. हंस सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



Related posts

नशा तस्करों से पुलिस द्वारा करोड़ों रुपये की 19 टन ड्रग्स बरामद!

Metro Plus

उपायुक्त अतुल कुमार ने बीके अस्पताल का किया दौरा

Metro Plus

वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को दूर करने और सुविधाओं देने के लिए वरिष्ठ नागरिक सर्वोच्च कमेटी को दिए DCP ने निर्देश।

Metro Plus