Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

Rotary Club of Central व रेडक्रॉस द्वारा टीवी के मरीजों को प्रोटीन डाइट प्रदान की गई

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 7 नवम्बर:
रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी भवन सैक्टर-12 में टीवी के मरीजों को प्रोटीन डाइट प्रदान की गई।
इस मौके पर हरियाणा रेडक्रॉस सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी में टीवी के मरीजों को प्रोटीन डाइट दी जाती है। टीवी एक ऐसी बीमारी है जिसमें रोगी को जो दवाईयां दी जाती है वह बहुत गर्म होती है और इसका कोर्स भी बहुत लंबा चलता है इसको देखते हुए मरीज को सोयाबीन, चावल, दाल, आटा और अन्य सामग्री दी जाती है। प्रोटीन डाइट के माध्यम से प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, वह जल्द स्वस्थ होने की ओर अग्रसर रहता है।
इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम रोटरी क्लब ऑफ सेन्ट्रल, सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा दिया जा रहा है। रोटरी क्लब हमारे साथ अन्य भी विभिन्न प्रोजेक्टों पर काम कर रहा है, उनकी पूरी टीम को इस नेक कार्य के लिए मैं बधाई देता हूं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल फरीदाबाद के प्रधान जगदीश सहदेव ने बताया कि सभी सामाजिक कार्यों में समाज की अन्य सामाजिक संगठनों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और आर्थिक रूप से हमारे जो भाई-बहन कमजोर हैं उनकी सहायता कर हमें उन्हें सामाजिक समरसता से अवश्य जोडऩा चाहिए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट के संजीव शर्मा, ऋतु शर्मा, सह-सचिव बिजेंद्र शोरोत, सहायक पुरूषोत्तम सैनी, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मधु भाटिया, सेक्रेटरी आई.पी.सिंह, किशोर बहल, जे.एस गुप्ता, कुणाल, प्रिया, दिव्या व अन्य समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।


Related posts

संस्कार फाउंडेशन ने पानी की समस्या को लेकर नगर-निगम पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया

Metro Plus

तिगांव मंडी में सुचारू चल रही गेंहू की खरीद: राजेश नागर

Metro Plus

जितेंद्र यादव का दावा जिले में ऑक्सीजन और वैंटीलेटर पर कोई केस नहीं है

Metro Plus