मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 18 नवंबर: नगर नगम फरीदाबाद के चीफ इंजीनियर की कुर्सी का अपना अलग ही रूतबा है। हर निगम अधिकारी टेक्निकल विभाग की इस कुर्सी पर विराजमान होने के लिए हमेशा आंख लगाए रहता है। इसी के चलते नगर निगम फरीदाबाद के चीफ इंजीनियर की कुर्सी/सिंहासन पर विराजमान होने के लिए एक बार फिर रस्साकशी का खेल चला और ठाकुर को हराकर बाजी मार ले गए कर्दम। यह वही कर्दम हैं जो कुछ समय पहले ही अक्षीक्षक अभियंता से प्रमोट होकर चीफ इंजीनियर बने थे और पहले फरीदाबाद में पोस्टिड होने के बाद बाद में उनको सीएम सिटी करनाल में लगा दिया गया था। लेकिन अब चीफ इंजीनियर ठाकुरलाल शर्मा का ट्रांसफर पब्लिक इंटरेस्ट में बताते हुए उन्हें यहां से बदलकर दोबारा से वीरेन्द्र कर्दम को ही नगर निगम फरीदाबाद का चीफ इंजीनियर लगा दिया गया है।
काबिलेगौर रहे कि प्रमोट होकर चीफ इंजीनियर की कुर्सी तक पहुंचे वीरेंद्र कर्दम का ज्यादातर कार्यकाल नगर निगम फरीदाबाद में ही रहा है। जबकि ठाकुरलाल शर्मा पहली बार ही फरीदाबाद में आए थे। चर्चा है कि मुुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को विश्वास में लेकर ही वीरेन्द्र कर्दम को नगर निगम फरीदाबाद में लगाया गया है। इस तबादले के आदेश विभाग के प्रिंसीपल सेक्रेटरी एसएन राय ने जारी किए हैं।
previous post