Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जिले में अब हर नागरिक के पास पहचान पत्र होना अनिवार्य: उपायुक्त

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 20 नवम्बर:
जिले में प्रत्येक नागरिक का परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है। यह निर्देश उपायुक्त यशपाल ने अपने कार्यालय कक्ष में इस संबंध में आयोजित एक बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों व शिक्षा व उघोग से जुड़े प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र बनाने के इस कार्य को तीव्र गति से पूरा किया जाए और इसे माह के अंत तक पूरा कर इसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारी समय रहते देना सुनिश्चित करें ताकि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा सके। उन्होंने उपस्थित शिक्षा, उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधियों का भी आवाहन किया कि वे अपने माध्यम से स्कूली बच्चो और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के परिवार व उनके सदस्यों का परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित कर इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस पहचान पत्र में पुरे परिवार की जानकारी रहेगी और इसके माध्यम से परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पायेगा व सरकार के लिए भी प्रदेश के परिवारों तक कई तरह के लाभ पहुंचाना आसान हो जायेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्य को सभी के सामुहिक प्रयासों से समय रहते पूरा किया जा सकेगा।



Related posts

शहर को जाम मुक्त और स्वच्छ रखने के लिए देखो क्या रणनीति बनाई गई।

Metro Plus

शराब पीने के लिए Fraud Paytm कर लोगों को चूना लगाने वाला गिरोह सक्रिय, दो गिरफ्तार!

Metro Plus

मानव रचना को इनोवेशन व एंटरप्रय्नोरशिप को बढ़ावा देने के लिए मिला 2.67 करोड़ का अनुदान

Metro Plus