Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद पुलिस ने बिना मास्क वाले लोगों के चालान काट 1 करोड़, 93 लाख, 13 हजार रूपये।

खतरा अभी टला नहीं, सावधानी बरतें, मास्क पहने: डॉ. अर्पित जैन।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 नवम्बर:
फरीदाबाद पुलिस कोरोना वायरस के चलते एक तरफ लापरवाह लोगों के चालान काटकर उन्हें सबक सिखा रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को मास्क बांटकर जागरूक भी कर रही है। इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस ने बीते एक दिन में मास्क ना पहनने वाले 819 लोगों के चालान किए हैं। इसके अलावा बीते एक दिन में ही 10,715 लोगों को जागरूक भी किया है। इसके अलावा पुलिस ने कोरोना वायरस के दौरान अभी तक 38,626 लोगों के चालान किए हैं और साथ ही नुक्कड़ सभाएं करके 1,70,000 लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक भी किया है।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। जैसे ही सर्दी शुरू हुई है तो इसके मामले ज्यादा आने शुरू हो गए हैं। सर्दी और बढ़ते हुए प्रदूषण के चलते कोरोना वायरस पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए डॉ. अर्पित जैन ने सभी फरीदाबाद वासियों से अपील की है कि वे घर से बाहर निकलते ही मास्क का इस्तेमाल जरू करें। साथ ही अपने आसपास रहने वाले लोगों और रिश्तेदारों भी को इस संबंध में जागरूक करें।
फरीदाबाद पुलिस प्रतिदिन चालान कर रही है और लोगों को जागरूक भी कर रही है। थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस हर रोज बाजार, दुकान, गली, मोहल्ले, चोराहे, सड़क और पार्क इत्यादि जगहों पर पर मास्क बांट रही है।
कोरोना वायरस के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त:-
फरीदाबाद पुलिस बिना मास्क वाले 38, 626 लोगों के चालान कर 1 करोड़, 93 लाख, 13 हजार का जुर्माना किया है।


Related posts

इनेलो टिकट सेल विवाद: कौन है वह दीपक जिसने इनेलो टिकट के लिए अजय चौटाला को 50 लाख दिए ?

Metro Plus

शिरडी साईं बाबा मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus

इंदिरा गांधी ने भारत को एक मजबूत अर्थव्यवस्था प्रदान की: सीमा जैन

Metro Plus