मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 नवम्बर: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन के पूर्व प्रधान रोटेरियन अनिल बहल को रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट-3011 में रोटरी वर्ष 2021-22 के लिए जोनल चेयर-एडमिनिस्ट्रेशन बनाया गया है। रो.बहल की यह नियुक्ति डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो.अनूप मित्तल ने की है।
इस जोनल चेयर-एडमिनिस्ट्रेशन के अंर्तगत रोटेरियन अनिल बहल के अधीन उनकी टीम में जोन-16 से जोन-19 के 4 असिस्टेंट गवर्नर काम करेंगे।
काबिलेगौर रहे कि रोटेरियन अनिल बहल रोटरी वर्ष 2016-17 में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन के प्रधान रह चुके हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में सामाजिक क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट किए जिनके लिए उनको शायद अब यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
रोटेरियन अनिल बहल ने मैट्रो प्लस को बताया कि रोटरी वर्ष 2021-22 में वे अपने चार असिस्टेंट गवर्नरों की टीम और क्लग प्रधानों की टीम के साथ रोटरी के लिए बेहतरीन कार्य करेंगे।
बता दें कि फरीदाबाद से रो. अनिल बहल और पलवल से रो. सचिन जैन को ही डिस्ट्रिक रोटरी द्वारा जोनल चेयर-एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेवारी दी गई है।