Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है संविधान दिवस: उपायुक्त

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 26 नवम्बर:
संविधान दिवस 26 नवंबर को देशभर में मनाया जाता है। इस दिन को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है। यह कहना था जिला उपायुक्त यशपाल का जो आज अपने कार्यालय में इस सम्बंध मे आयोजित शपथ ग्रहण में भाग ले रहे थे।
उल्लेखनीय है कि जिला उपायुक्त ने शपथ के तौर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से यह कहकर शपथ दिलवाई कि हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की शमता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस सविधान सभा में आज 26 नवंबर, 1949 (ईस्वी) (मिति मार्ग सिर्फ शुक्ला सत्तमी संवत् 2006 विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और समर्पित करते हैं, की शपथ दिलाई।
इस मौके पर उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि आज के दिन 26 नवंबर, 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था। हालांकि इसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था। भारतीय संविधान में सभी वर्गो के हितों के मद्देनजर विस्तृत प्रावधानों को शामिल किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय की विभिन्न व्याख्याओं के माध्यम से भी बदलती परिस्थितियों के अनुसार विभिन्न अधिकारों को इसमें सम्मिलित किया गया।
उन्होंने कहा कि संविधान दिवस मनाने का फैसला साल 2015 में संविधान के निर्माता डॉ० आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इस दिवस को संविधान दिवस के रूप में मनाने के लिए केंद्र सरकार के फैसले को अधिसूचित किया था। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।


Related posts

रोटरी मिड टाउन व डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया पौधारोपण

Metro Plus

Delhi Scholars International School की छात्रा ने नृत्य प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता

Metro Plus

जगजीत सिंह चुने गए RWA सैक्टर-29 के प्रधान

Metro Plus