Metro Plus News
राजनीतिहरियाणा

हनीट्रैप: जजपा नेता और युवती के खिलाफ मामला दर्ज!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
सिरसा, 3 दिसम्बर:
प्रदेश की गठबंधन सरकार में साँझीदार जजपा पार्टी के एक नेता और भिवानी की रहने वाली एक लड़की के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाकर 8 लाख रुपये मांगने का आरोप लगा है। हनीट्रैप के इस मामले की शिकायत रोडी क्षेत्र के गांव मल्लड़ी निवासी एक युवक ने की है।
बता दें कि सितंबर माह में इसी आरोपित लड़की ने मल्लड़ी निवासी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ शिकायत दी थी कि उसने उसे काम का झांसा देकर सिरसा बुलाया और अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस पर पुलिस ने दोनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।
मल्लड़ी गांव के रहने वाले गुरप्रीत सिंह ने रोड़ी थाने में एक शिकायत देकर भिवानी की रहने वाली लड़की और जेजेपी से सिरसा से लोकसभा और कालांवाली हल्के से विधायक का चुनाव लड़ चुके निर्मल सिंह मल्लड़ी पर आरोप लगाया है कि लड़की ने पैसों के चक्कर में पहले तो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिसके बाद लड़की और निर्मल सिंह मल्लड़ी दोनों उससे समझोते के एवज में पहले तो क्रेटा गाड़ी और मना करने पर 8 लाख रुपये मांगने लगे। पुलिस ने गुरप्रीत की शिकायत पर उक्त दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि भिवानी की रहने वाली लड़की ने गुरप्रीत सिंह और एक अन्य लड़के के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी, उसके कुछ ही दिन बाद कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें सामने से एक व्यक्ति कुछ पैसे और गाड़ी की डिमांड कर रहा था और कह रहा था कि वह समझौता करवा देगा। लेकिन गुरप्रीत सिंह ने मंगलवार को लड़की और निर्मल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ASI भुपेंद्र सिंह ने बताया कि गुरप्रीत की शिकायत पर भिवानी की लड़की और निर्मल सिंह मल्लड़ी के खिलाफ पैसे मांगने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों ने उससे 8 लाख रूपये की मांग की है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा की मामले में सच्चाई क्या है।


Related posts

Vidyasagar International स्कूल में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का पावन पर्व

Metro Plus

यूपीएससी परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए: डा० अमित अग्रवाल

Metro Plus

सूरजकुंड मेले में जेल बंदियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा लिया डीजीपी ने

Metro Plus