Metro Plus News
उद्योग जगतदिल्लीराजनीति

मसालों के बादशाह MDH वाले महाशय धर्मपाल का निधन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
नई दिल्ली, 3 दिसम्बर:
देश की दिग्गज मसाला कंपनी महाशिया दी हट्टी (MDH) के मालिक 98 वर्षीय महाशय धर्मपाल का निधन हो गया है। आज सुबह 5.38 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। कोरोना से ठीक होने के बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ। व्यापार और उद्योग में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पिछले साल ही उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मभूषण से नवाजा था।
महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था। 1947 में देश विभाजन के बाद वह भारत आ गए। तब उनके पास महज 1,500 रुपये थे। भारत आकर उन्होंने परिवार के भरण-पोषण के लिए तांगा चलाना शुरू किया। फिर जल्द ही उनके परिवार के पास इतनी संपत्ति जमा हो गई कि दिल्ली के करोल बाग स्थित अजमल खां रोड पर मसाले की एक दुकान खोली जा सके।

खुद करते थे कंपनी के ऐड:-
इस दुकान से मसाले का कारोबार धीरे-धीरे इतना फैलता गया कि आज उनकी भारत और दुबई में मसाले की 18 फैक्ट्रियां हैं। इन फैक्ट्रियों में तैयार एमडीएच मसाले दुनियाभर में पहुंचते हैं। एमडीएच के 62 प्रॉडक्ट्स हैं। कंपनी उत्तरी भारत के 80 प्रतिशत बाजार पर कब्जे का दावा करती है। धर्मपाल गुलाटी अपने उत्पादों का ऐड खुद ही करते थे। अक्सर आपने उन्हें टीवी पर अपने मसालों के बारे में बताते देखा होगा। उन्हें दुनिया का सबसे उम्रदराज ऐड स्टार माना जाता था।
धर्मपाल गुलाटी कक्षा 5वीं तक पढ़े थे। आगे की पढ़ाई के लिए वह स्कूल नहीं गए। उन्होंने भले ही किताबी शिक्षा अधिक ना ली हो, लेकिन कारोबार में बड़े-बड़े दिग्गज उनका लोहा मानते थे। यूरोमॉनिटर के मुताबिक, धर्मपाल गुलाटी MFCG सेक्टर के सबसे ज्यादा कमाई वाले सीईओ CEO थे।
सूत्रों ने बताया कि 2018 में 25 करोड़ रुपये इन-हैंड सैलरी मिली थी। गुलाटी अपनी सैलरी का करीब 90 फीसदी हिस्सा दान कर देते थे। वह 20 स्कूल और 1 हॉस्पिटल भी चला रहे थे।


Related posts

बडख़ल विधानसभा में युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे है विकास कार्य: सीमा त्रिखा

Metro Plus

यंग इंजीनियर्स को एक अच्छा लिसनर होना चाहिए और अपने भीतर सुनने की अच्छी आदत को विकसित करना चाहिए: J.P. Malhotra

Metro Plus

सड़कों से मिट्टी के ढेरों को तुरंत हटवाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें: गुर्जर

Metro Plus