Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News,3 दिसंबर: फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के चाचा स्व० रूपकिशोर सिंगला के निधन पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौ० भूपेंद्र सिंह हुड्डा शोक प्रकट करने उनके ओल्ड फरीदाबाद स्थित निवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिवंगत रूपकिशोर सिंगला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जीवन और मृत्यु सृष्टि का नियम है, जिसने जन्म लिया है। उसकी मृत्यु निश्चित है और यह भली भांति सभी जानते है कि एक दिन सबको जाना है, लेकिन कुछ लोग अपने जीवन काल में अपने व्यवहार, अपने संस्कारों एवं अपने कार्यो से समाज व लोगों में अपनी अमिट छवि छोड़ जाते है। स्व० रूपकिशोर सिंगला भी ऐसी ही महान आत्माओं में से एक है, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन काल न केवल समाजसेवा में समर्पित किया बल्कि लोगों के सुख-दुख में भी बराबर की भागीदारी निभाई। श्री हुड्डा ने सिंगला परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में वह परमपिता परमात्मा से इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करते है।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, तिगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर, रघुबीर सिंह तेवतिया, कुंवर बालू सिंह, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, वेदपाल दायमा, जगन डागर, रेनू चौहान, टीकाराम नागर, विजय भीमबस्ती, प्रियंका भारद्वाज, गोविंद कौशिक, नीरज गुप्ता, राजेश खटाना, विकास वर्मा एडवोकेट, कर्मबीर खटाना, नितिन सिंगला, जेपी गुप्ता, नवीन ढहकौला, अनिल चांदीवाले, अजय चांदीवाले, अरविंद मंगला, अमित मंगला, सुरेंद्र मंगला, सचिन कुमार, अमित बंसल, संदीप वर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने स्व० रूपकिशोर सिंगला के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि समाजसेवी रूपकिशोर सिंगला का निधन पिछले दिनों हो गया था, वे अपने पीछे दो पुत्रों अजय सिंगला, सोनू सिंगला व चार पुत्रियों निशा मंगला, सीमा बंसल, शशि गोयल, रेखा गोयल सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए है।