Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

Rotary Club Faridabad Central द्वारा दिव्यांग बच्चे को व्हीलचेयर व वॉकर प्रदान किये गए

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,4 दिसंबर:
रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल ने एक ऐसे बच्चे के जन्मदिन के मौके पर उसके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी जो जन्म के बाद से ही अपने पैरों से चेलने में सक्षम नहीं था। क्लब द्वारा बच्चे को व्हीलचेयर और वॉकर प्रदान किया गया, जिसे देख बच्चा झूम उठा।
इस मौके पर उक्त जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान जगदीश सहदेव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम सैक्टर-15 स्थित रोटेरियन किशोर बहल के निवास पर आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चे आशीष को व्हीलचेयर व वॉकर प्रदान किया गया। व्हीलचेयर क्लब द्वारा प्रायोजित किया गया जबकि वॉकर रोटेरियन किशोर बहल द्वारा उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे को उपलब्ध कराए गए इन उपकरणों की सहायता से बालक को जिंदगी को सुगम बनाने में सुविधा होगी। रोटेरियन जगदीश सहदेव ने कहा कि मानवता की सेवा ही सब से बड़ा धर्म है और उनके क्लब द्वारा गरीबों, जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों के लिए कार्य किए जा रहे हैं।
इस मौके पर रोटेरियन जेएस गुप्ता, प्रेम अमर, ओपी गुलाटी, अनिल राहत, किशोर बहल, आईपी सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।



Related posts

रेमेडेसिविर मैडिसिन के दुरूपयोग और ब्लैक मार्किटिंग करने वालों को SDM अपराजिता की चेतावनी!

Metro Plus

योग से तन-मन में नई ऊर्जा का सृजन होता है: सुधीर नागर

Metro Plus

अग्रवाल समिति ने किया जोड़ों के दर्द पर जागरूकता सेमिनार एवं चेकअप शिविर का आयोजन

Metro Plus