Metro Plus News
दिल्लीरोटरीहरियाणा

रचनात्मक संकल्प ब्लॉग के कर्ताधर्ता मुकेश मिश्रा का कोरोना से निधन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
गाजियाबाद/नई दिल्ली,5 दिसम्बर:
रचनात्मक संकल्प नामक ब्लॉग के कर्ताधर्ता मुकेश मिश्रा का निधन हो गया है। वे कोरोना से पीडि़त थे तथा उनको 19 नवम्बर को प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था लेकिन वे बच नहीं सके। वे कोरोना से अंतिम सांस तक लड़ते-लड़ते आखिरकार 20 नवम्बर को मौत के आगोश में चले गए।
मुकेश मिश्रा के निधन पर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक-3011 व 3012 के कई नामी-गिरामी रोटेरियंस ने शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
काबिलेगौर रहे कि मुकेश मिश्रा ने सन् 2008 से रचनात्मक संकल्प नामक अपने ब्लॉग की शुरूआत की थी जिसमें वे अपने ब्लॉग के माध्यम से रोटरी इंटरनेशनल, लायंस इंटरनेशनल, चार्टड एकाऊटेंट्स आदि एनजीओ/संस्थाओं की खबरों को वायरल करते थे। उनका अंतिम ब्लॉग 3 नवम्बर, 2020 को प्रसारित हुआ था।



Related posts

भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने किया शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक एवं पार्क का शिलान्यास।

Metro Plus

जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह से असफल साबित हुई भाजपा सरकार: सुमित गौड़

Metro Plus

विकास रैली मेें मुख्यमंत्री ने जो वायदे जनता से किए थे वह सभी क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो रहे है: सीमा त्रिखा

Metro Plus