Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सभी किसान 31 दिसंबर तक करवाएं रबी फसलों का बीमा: अपराजिता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़,17 दिसम्बर:
एसडीएम अपराजिता ने कहा कि उपमडंल के सभी किसान अपनी रबी की फसलों का बीमा आगामी 31 दिसम्बर तक करवाना सुनिश्चित करें। ताकि उन्हें सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों के अनुसार किसानों की आय दो गुना करने के मद्देनजर बीमा पॉलिसी का लाभ मिल सके। अधिक जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर सम्पर्क करें।
एसडीएम अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित गेहूं की फसल का बीमा 2627 हजार रूपये की धनराशि का बीमा प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसके लिए किसानों को प्रति एकड़ के 390 रूपये के हिसाब से कृषक प्रीमियम राशि फसल बीमा के लिए जमा करवानी होती है। जौ और सूरजमुखी की फसलों का बीमा 17.05 हजार रूपये की धनराशि का बीमा प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसके लिए किसानों को प्रति एकड़ के 255 रूपये के हिसाब से कृषक प्रीमियम राशि फसल बीमा के लिए जमा करवानी होती है। सरसों की फसल का बीमा 17500.24 हजार रूपये की धनराशि का बीमा प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसके लिए किसानों को प्रति एकड़ के 262.50 रूपये के हिसाब से कृषक प्रीमियम राशि फसल बीमा के लिए जमा करवानी होती है। चना की फसल का बीमा 13.27 हजार रूपये की धनराशि का बीमा प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। इसके लिए किसानों को प्रति एकड़ के 195 रूपये के हिसाब से कृषक प्रीमियम राशि फसल बीमा के लिए जमा करवानी होती है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एसडीएओ डॉ० अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की बीमा कवरेज भारत सरकार के पोर्टल www.pmfby.gov.in द्वारा ही स्वीकृत होगी। यह प्रीमियम राशि केवल NCI-Portal के भुगतान pay-gov द्वारा ही भेजी जानी है। इसके लिए किसानों का आधार कार्ड नंबर अनिवार्य है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा यह योजना सभी किसानों के लिए स्वेच्छिक की गई है। जो किसान इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते, वे किसान अपना घोषणा पत्र सम्बंधित बैंक और वित्तीय संस्थान में बीमा की अन्तिम तिथि से सात दिन पहले जमा अवश्य करवाना सुनिश्चित करें।
डॉ० अजीत कुमार ने बताया कि व्यापक आधार पर होने वाली प्राकृतिक आपदा के कारण खड़ी फसलों की औसत पैदावार में कमी आने पर क्लेम, अधिसूचित क्षेत्र आधार पर किया जा सकता है। इसके अलावा जल भराव, ओलावृष्टि, बादल फटना, आसमानी बिजली गिरने तथा प्राकृतिक आग के कारण तथा फसल कटाई के 14 दिनों तक खेत में सुखाने के लिए रखी फसलों का चक्रवात, चक्रवाती, बेमौसमी वर्षा, ओलावृष्टि से नुकसान होने पर खेत स्तर पर क्लेम एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा दिया जाना है। उन्होंने बताया कि किसान शिकायत के लिए सम्बंधित क्षेत्रिय कार्यालय में शिकायत निवारण अधिकारी से सम्पर्क करें।


Related posts

फरीदाबाद के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे सीएम

Metro Plus

रोटरी क्लब फरीदाबाद NIT को नवाजा गया आउट स्टैंडिंग क्लब के सर्वोच्च अवार्ड से।

Metro Plus

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के बच्चे 100 प्रतिशत खरे उतरे

Metro Plus